दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की प्रस्तुति आईआईटी सीजन-5 के लिए आज बंद हो जाएंगे आफलाइन रजिस्ट्रेशन allahabad@inext.co.in दिल जो चाहता है, उसी को कॅरियर बना लिया तो फिर काम, काम नहीं खेल लगेगा। फिर सफलता का स्कोप अपने आप बढ़ जाएगा। प्रेशर में कॅरियर फील्ड सेलेक्शन पर आपको पछताना पड़ सकता है और यह तय करने वाले को कोसते रहेंगे। मूवी थ्री इडियट का यह फेमस डायलॉग इस दौर की हकीकत है। मन कहां लगता है और पढ़ क्या रहे हैं? यह जानने का बेहतरीन मौका आपको दे रहा है दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की प्रस्तुति आईआईटी सीजन-5. इसमें एपीयर होने पर मिलने वाला स्कोर कॉर्ड आई ओपनर का काम करता है उन पैरेंट्स के लिए इस सेंस में भी बच्चा उनकी बात नहीं मानता और इस सेंस में भी कि उनके बच्चे के लिए सही कॅरियर क्या हो सकता है, जिसे वह खेल की तरह एंज्वॉय करे। स्कूलों में उपलब्ध हैं रजिस्ट्रेशन फॉर्म दैनिक जागरण आई नेक्स्ट इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट के आयोजन का यह पांचवां सीजन है। इसका फॉर्म ज्यादातर स्कूलों में उपलब्ध है। इन केस किसी को यह फॉर्म स्कूल में नहीं मिलता तो वह दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के ऑफिस 7 पीडी टंडन रोड, इलाहाबाद में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकता है। रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा आनलाइन भी उपलब्ध है। इसमें कक्षा पांचवीं से लेकर 12वीं तक छात्रों को टेस्ट में दो पेपर देने होंगे। पहला पेपर मल्टीपल इंटेलीजेंस और दूसरा सब्जेक्ट पर बेस्ड होगा। दोनों की परफारमेंस के आधार पर बच्चों की आल इंडिया रैंक बनेगी। इसके विजेताओं को अट्रैक्टिव प्राइज जीतने का भी मौका होगा। टेस्ट में वे बच्चे भी एपीयर हो सकते हैं जो पहले इसमें एपीयर हो चुके हैं। कैसे करें रजिस्ट्रेशन इसमें किसी भी बोर्ड के कक्षा पांच से 12वीं तक के स्टूडेंट्स ले सकते हैं हिस्सा रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्कूलों के साथ शहर में बनाए गए ओपन काउंटर्स पर उपलब्ध हैं इसे दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के ऑफिस 7 पीडी टंडन रोड से प्राप्त कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रत्येक छात्र को 150 रुपए आन द स्पॉट पे करने होंगे स्कूलों में फॉर्म भरने वाले छात्र 8 और ओपन काउंटर्स से फॉर्म भरने वाले छात्र 10 दिसंबर को परीक्षा देंगे ओपन काउंटर्स से फॉर्म भरने वाले रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में परीक्षा देंगे। स्कूल से फॉर्म भरने वालों को अपने विद्यालय में ही परीक्षा देनी होगी आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लॉग इन करें www.indianintelligencetest.com टेस्ट से जुड़ी जानकारी के लिए 9839333301 पर सम्पर्क करें छात्रों के लिए क्या प्रत्येक छात्र को प्रिंटेड स्कोर कार्ड एनालिसिस के साथ दिया जाएगा प्रत्येक छात्र को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट मिलेगा नेशनल लेवल की प्रत्येक क्लास की रैंक घोषित की जाएगी प्रत्येक क्लास के टॉप 100 रैंकर छात्रों को मिलेगा अट्रैक्टिव प्राइज कब तक कराएं रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट एक दिसंबर है हिन्दी या अंग्रेजी किसी भी मीडियम से दे सकते हैं परीक्षा

Posted By: Inextlive