- नए सेशन को दो मंथ बीतने के बाद नहीं हो सका यूनिफार्म का वितरण

- बजट की कमी बन रही यूनिफार्म वितरण में रोड़ा

ALLAHABAD: सरकार स्कूलों में शिक्षा की व्यवस्था बढ़ाने के लिए कई कार्य कर रही है। बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत शिक्षा से लेकर उनके दोपहर के खाने, किताबों और स्कूल यूनिफार्म की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की गई है। लेकिन इस बार नए सेशन के शुरू होने के बाद भी अभी तक स्कूलों में यूनिफार्म का वितरण किए जाने का कार्य नहीं शुरू हो सका। जबकि किताबों के वितरण का कार्य अभी शुरू हुआ है। ऐसे में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चे बगैर यूनिफार्म के स्कूल जाने को मजबूर हैं। इसके पीछे आफिसर्स बजट का रोना रो रहे हैं।

अभी तक नहीं हो सका बजट का आवंटन

गर्वनमेंट स्कूलों में क्लास एक लेकर 8वीं तक के बच्चों के नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था के अन्तर्गत बटने वाले स्कूल यूनिफार्म के लिए अभी तक बजट भी आवंटित नहीं किया जा सका है। बीएसए राजकुमार यादव ने बताया कि शासन की ओर से स्कूलों में बच्चों को यूनिफार्म वितरण करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। लेकिन जनपद में क्लास एक से लेकर 8वीं तक के बच्चों की संख्या लगभग पांच लाख से अधिक है। ऐसे में बगैर बजट आवंटन के स्कूलों में बच्चों को यूनिफार्म का वितरण करना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि बजट मिलने के बाद इस प्रक्रिया पर कार्य शुरू हो जाएगा। जहां तक किताबों की बात है, तो उसके वितरण का कार्य ब्लाक लेवल के आधार किया जा रहा है। सम्भवत मंथ के आखिर तक सभी स्कूलों में किताबों का वितरण का कार्य पूरा किया जा सकेगा।

Posted By: Inextlive