जीएसटी की तरह ई-वे बिल में भी है कोड वर्ड, व्यापारियों को जानना जरूरी

ALLAHABAD: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) सिस्टम लागू होने के बाद वही व्यापारी आसानी से व्यापार कर पा रहे हैं जो जीएसटी के नियम और कोड वर्ड को समझते हैं। ई-वे बिल में भी पोर्टल पर जीएसटी की तरह ही कई कोड वर्ड दिए गए हैं। ई-वे बिल जेनरेट करने के लिए कोड वर्ड की जानकारी जरूरी है। सेल्स टैक्स के अधिकारी हों या सीए अथवा वकील सभी जीएसटी से लेकर ई-वे बिल प्रक्रिया में कोड वर्ड का ही प्रयोग करते हैं।

ई-वे बिल के ये हैं कोड वर्ड

एपीआई - अप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस

जीएसपी- गुड्स एंड टैक्स सर्विस सुविधा प्रोवाइडर

जीएसटीआईएन- गुड्स एंड सर्विस टैक्स आईडेंटीफिकेशन नंबर

एचएसएन- हारमोनाइज्ड सिस्टम ऑफ नोमेनक्लेचर

आईसीटी- इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी

एमआईएस- मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम

आरएफआईडी- रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन डिवाइस

क्यूआर- क्विक रिस्पांस

एसकेडी- सेमी नॉक्ड डाउन

सीकेडी- कम्प्लीट नॉक्ड डाउन

ईबीएन- ई-वे बिल नंबर

ईडब्ल्यूबी- ई-वे बिल

यूआरपी- अन रजिस्टर्ड पर्सन

जीएसटी और ई-वे बिल के कोड वर्ड को समझना और जानना व्यापारियों के लिए जरूरी है। इसकी जानकारी होने पर ही वे आसानी से व्यापार कर सकते हैं।

महेंद्र गोयल, प्रदेश अध्यक्ष, कैट

Posted By: Inextlive