यात्री बस में बनाए गए विशेष ड्रावर के अंदर रखकर ले जाई जा रही अवैध शराब जिले की एसटीएफ ने पकड़ा है. तस्करी करने वाले गैंग के छह गुर्गे भी गिरफ्तार किए गए हैं. यह गिरफ्तारी सुल्तानपुर जिले के मुजेश तिराहा थाना कूरेभार से की गई. तस्करों के जरिए शराब बिहार ले जाई जा रही थी. टीम ने यात्री बस व पायलटिंग कर रही कार में करीब 78 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई गई.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ नावेंदु कुमार द्वारा इस गिरफ्तारी का खुलासा किया गया। बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों में प्रिंस कुमार निवासी कुचायकोट जिला गोपालगंज बिहार, बस की चायलटिंग कर रही इको कार चालक अर्जुज महतो निवासी हरियारी उत्तरी थाना कमतौल जिला दरभंगा बिहार, संतोष चौधरी निवासी खोया थाना कुलप्रास जिला मधुबनी बिहार, अभिषेक कुमार पांडेय निवासी रिसौरा थाना महराजगंज जिला सिवान बिहार, मो। असद निवासी कांशीराम आवास योजना सेक्टर 45 नोएडा गौतमबुद्धनगर बस चालक, व गणेश प्रजापति निवासी अबुनगर पोस्ट सीरस्सी जिला सम्भल शामिल है। इनके पास से विशेष ड्रवर वाली बस, 78 पेटी अंग्रेजी शराब, चार आधार कार्ड, आठ मोबाइल फोन, इको स्पोर्ट कार व 1500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

Posted By: Inextlive