एसआरएन में भर्ती हालत गंभीर कीडगंज में दिनदहाड़े वारदात से सनसनी


प्रयागराज ब्यूरो । ई-रिक्शा पर बैठाने से मना करने पर शंकर लाल केसरवानी के 33 वर्षीय साढ़ू रंजीत केसरवानी को गोली मार दी गई। कीडगंज के बीच वाली सड़क पर शनिवार दोपहर हुई वारदात से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। पेट में गोली लगने से जख्मी रंजीत को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल एसआरएन में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई गई है। शंकर लाल की तहरीर पर कीडगंज पुलिस ने आरोपित मोनू और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। उनकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।किराये को लेकर विवाद
बताया गया है कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा निवासी रंजीत केसरवानी सब्जी बेचने का काम करता है। उसका साढ़ू शंकर लाल कीडगंज के बीच वाली सड़क पर रहते हैं। आरोप है कि शनिवार दोपहर मुहल्ले में रहने वाले मोनू से शंकर लाल से ई-रिक्शा पर बैठाने के लिए कहा। तब शंकर लाल ने कहा कि वह पैसा नहीं देता है और इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया। विवाद बढऩे पर मोनू चला गया और कुछ देर बाद असलहे से लैस होकर साथियों के साथ आया। वहां शंकर लाल की जगह रंजीत खड़ा था, जिस पर फायर कर दिया। पेट में गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा तो हमलावर भाग निकले। दिनदहाड़े वारदात से लोगों में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में कीडगंज पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन घायल को स्वरूपरानी नेहरू अस्तपाल में ले जाकर भर्ती कराया। इंस्पेक्टर कीडगंज दीपा सिंह का कहना है कि ई-रिक्शा पर बैठाने को लेकर हुए विवाद के बाद शंकर लाल के साढ़ू को गोली मारी गई है। मुकदमा कायम कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive