Allahabad: बसपा समर्थित मेयर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता के जुलूस को रोकने पर सैटरडे को जबरदस्त हंगामा हुआ. नेताओं के तेवर दिखाने पर एसओ जार्जटाउन ने भी तेवर दिखाया और किसी भी कीमत पर जुलून को निकलने से रोक दिया. जबरदस्त की कोशिश पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इससे कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं. घंटों बहस और धक्का-मुक्की के बाद भी प्रशासन जुलूस को निकलने देने के लिए तैयार नहीं हुआ. इसे लेकर जार्जटाउन थाने में देर रात तक पंचायत चलती रही. देर रात तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की सूचना नहीं थी.

 

नहीं थी जुलूस की परमिशन

मेयर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता का जुलूस सैटरडे को सुलेमसराय से निकला। खुल्दाबाद, मुट्ठीगंज, बैरहना होते हुए अलोपीबाग पहुंच गया। जुलूस में सैकड़ों वाहनों का काफिला शामिल था। शाम को करीब छह बजे जुलूस दारागंज के ढिंगवस कोठी के पास पहुंचा तो जार्जटाउन पुलिस पहुंच गई। एसओ धनंजय मिश्रा ने कहा की जुलूस की परमिशन नहीं है। लिहाजा जुलूस आगे नहीं जाएगा। इस पर अभिलाषा समर्थक उखड़ गए। समर्थकों ने कहा कि जुलूस की परमिशन है। धनंजय मिश्रा ने जब परमिशन लेटर दिखाने की कहा तो जुलूस निकालने वाले इसे दिखा नहीं सके। इसी पर बात आगे बढ़ गई व पुलिस और बसपा नेताओं के बीच नोक-झोंक व धक्का-मुक्की शुरू हो गई। जुलूस में विधायक दीपक पटेल, वरिष्ठ नेता अशोक बाजपेई, हर्ष बाजपेई, मेयर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता व पूर्व मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सहित सैकड़ों समर्थक शामिल थे। इस पर पुलिस के सामने विधायक दीपक पटेल आगे आ गए और जुलूस हर हाल में ले आगे ले जाने की बात कही। इस पर पुलिस भी अड़ गई। पुलिस ऑफिसर ने साफ कह दिया विधायक हैं तो क्या कानून तोड़ेंगे? इसके बाद दोनों में जमकर बहस और खींचतान तक हो गई। इसके बाद बवाल हुआ तो पुलिस ने लाठी पटक कर वहां से जुलूस समर्थकों को खदेड़ दिया।

सिर्फ दो थानों में जुलूस निकालने की मिली थी परमिशन

मौके पर पहुंचे एसीएम फस्र्ट सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि अभिलाषा गुप्ता को मुट्ठीगंज में वाहन व कर्नलगंज में पैदल जुलूस निकालने की परमिशन दी गई थी। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी ने आदर्श आचार संहिता व धारा 144 का खुलेआम उल्लघंन किया है। इसी के चलते जुलूस को रोका गया है। उधर, पूर्व मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी ने कहा प्रशासन को जुलूस की सूचना दे दी गई थी और हमारे पास परमिशन भी थी।

परमिशन नहीं हैं, जुलूस आगे नहीं जाएगा

ढिंगवस कोठी के पास जुलूस पहुंचा तो जार्जटाउन एसओ व सीओ बैरहना फोर्स के साथ पहुंच गए। उन्होंने कहा कि जार्जटाउन में जुलूस की परमिशन नहीं है। ऐसे में जुलूस आगे नहीं जाएगा। पुलिस के इस तेवर पर जुलूस में शामिल लोग बिफर पड़े। हल्ला करने पर पुलिस ने भी लाठी पटकनी शुरू कर दी। आचार संहिता का उल्लघंन करने पर पुलिस ने जुलूस में चल रहे समर्थकों को पकड़कर जार्जटाउन थाने भेजवा दिया। इससे हंगामा बढ़ता चला गया। इसके बाद एसपी सिटी व एडीएम सिटी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस पूरे तेवर में थी। वह कोई समझौता नहीं चाहती थी इसीलिए नंदी की बीएमडब्लू सहित रोड पर खड़ी अन्य गाडिय़ों को हटाने के लिए क्रेन भी बुला ली गई। करीब तीन घंटे तक बहसा-बहसी और धक्का-मुक्की के बाद पुलिस जुलूस में चल रही गाडिय़ों को जार्जटाउन थाने उठा लाई। इसके बाद नंदी व अन्य बसपा नेता भी थाने पहुंच गए। देर रात तक थाने में पंचायत जारी थी।

ढिंगवस कोठी में बैठ गईं अभिलाषा

बात बिगड़ते देख मेयर प्रत्याशी अभिलाषा व अन्य नेता ढिंगवस कोठी में जाकर बैठ गए। मीडिया के सामने अभिलाषा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की है। मर्द पुलिसवाले ने उनका हाथ पकड़कर खींचा। इसके अलावा उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया गया। इसमें कई लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा की पुलिस सत्ता पक्ष के इशारे पर उनके जुलूस को रोक रही है।

Posted By: Inextlive