11 ग्रामसभाओं की महिला स्वयं सहायता समूह को मंत्री ने सौंपी बाल एवं महिला सामुदायिक शौचालय की चाबी

स्वच्छता ही महिलाओं के स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है। यह विचार उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्राथमिक विद्यालय जनका भगवतपुर में आयोजित स्वयं सहायता समूहों को बाल एवं महिला सामुदायिक शौचालय की चाबी सौंपने के कार्यक्रम में व्यक्त किया। श्री सिंह ने कहा कि माता बहनों बेटियों बहुओं को स्वच्छ वातावरण ना मिलने पर कई गंभीर बीमारियों से के दौर से गुजरना पड़ता है। इसके चलते कई तरह की कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है।

स्वच्छता है बीमारियों का इलाज

उन्होंने कहा कि बिना डॉक्टर और दवाई के सिर्फ स्वच्छता के जरिए ही बीमारियों पर अंकुश पाया जा सकता है। जैसे आज 11 ग्रामसभाओं को शौचालय की चाबी सौंपी गई है योगी सरकार ने प्रत्येक ग्राम सभाओं में सामुदायिक शौचालय बनवा कर ग्राम सभाओं की महिलाओं और बच्चों को समíपत कर रहे हैं। कहा कि ग्रामीण घरों में बने शौचालयों को प्रयोग करें। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया।

इस मौके पर एसडीएम सदर अजय नारायण सिंह, कमलेश कुमार, राम लोचन साहू, पवन श्रीवास्तव, रामजी शुक्ला, पवन मिश्र, रामरती, अंजनी, उषा देवी, मीना देवी, नथिया देवी आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive