सुरक्षा कर्मियों ने दिया टका सा जवाब

महिलाओं को हुई ज्यादा परेशानी

ALLAHABAD: अभी तक तो स्टूडेंट्स को ही परीक्षा में मोबाइल ले जाना भारी पड़ता रहा है। लेकिन बुधवार को मतदाओं को भी इस समस्या से दो चार होना पड़ा। सोशल नेटवर्किंग साइट्स और मोबाइल से चिपके रहने वालों को मतदान के दिन इसका मोह भारी पड़ गया। मतदान केन्द्र पर सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल धारक मतदाताओं पर विशेष निगाह रखी और जिनके पास भी मोबाइल मिला। उन्हें बैरंग वापस लौटा दिया। इससे मतदाताओं को अच्छी खासी फजीहत का सामना करना पड़ा।

दोबारा गए फिर आए

इस दौरान उन मतदाताओं को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ा। जिनके पास पहचान पत्र का सीमित विकल्प था। जिनके पास वोटर आई कार्ड नहीं था। उन्होंने पहले बूथ तक पहुंचकर यह कंफर्म किया कि पहचान पत्र के रूप में क्या क्या ला सकते हैं। पहचान पत्र का जुगाड़ करने के बाद उन्हें वोटर लिस्ट में नाम ढूंढवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। चिलचिलाती धूप में इस कड़ी मशक्कत के बाद जब वे मतदान करने पहुंचे तो उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने टका सा जवाब दे दिया कि मोबाइल अन्दर ले जाने की छूट नहीं है। कईयों को दोबारा अपने घर वापस जाने और फिर वापस आने के लिए दौड़ लगानी पड़ी।

Posted By: Inextlive