एनसीआर ऑफिसर्स स्पो‌र्ट्स एवं कल्चरल मीट का आरंभ

ALLAHABAD: रेलगांव स्पो‌र्ट्स ग्राउंड में शुक्रवार को तीन दिवसीय उमरे आफिसर्स स्पोर्ट एवं कल्चरल मीट की शुरुआत हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि जीएम एनसीआर एमसी चौहान और महिला कल्याण संगठन अमिता चौहान ने खेल को स्वस्थ जीवन जीने की कला बताई। समारोह की पहली स्पर्धा में क्रिकेट प्रतियेागिता का फाइनल मैच इलाहाबाद व झांसी मंडल के बीच खेला गया। इस दौरान इलाहाबाद को 19 रनों से हारना पड़ा। झांसी मंडल ने पहले खेलते हुए भानू भदौरिया और भानू के सहयोग से 163 रन का स्कोर बनाया। बदले में इलाहाबाद मंडल की टीम 145 रन बनाकर आउट हो गई। 4 फरवरी तक चलने वाली मीट में कई तरह के खेल होंगे।

केपीएल में खुशी ने जीता स्वर्ण पदक

श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज की कक्षा नौ की छात्रा खुशी पांडेय ने केपीएल के जिमनास्ट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया। यह केपीएल कौशाम्बी के मंझनपुर मुख्यालय में पिछले माह आयोजित की गई थी। प्रधानाचार्य रविंदर बिरदी ने बताया कि इसके पूर्व खेल गांव पब्लिक स्कूल इलाहाबाद में आयोजित जिमनास्टिक चैंपियनशिप में खुशी ने अंडर 15 में कांस्य पदक जीता था। जीत हासिल कर लौटी खुशी का कॉलेज में स्वागत किया गया।

Posted By: Inextlive