पुलिस कमिश्नर ने लगाई क्लासमीटिंग में मातहतों को बताया कैसे संपन्न कराना है चुनाव

प्रयागराज ब्यूरो । आचार संहिता लागू है और पुलिस पूरी तरह से चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयार है। गुरुवार को पुलिस कमिश्नर ने भी साफ कर दिया कि चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने कहा है कि पूरे जिले में हर हाल में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होना चाहिए। सभी थानेदार तय कर लें कि उनके क्षेत्र में एक भी अपराधी चुनाव को प्रभावित न कर पाए। अगर किसी अपराधी के बारे में चुनाव को प्रभावित करने की सूचना मिलती है तो बगैर देर किए अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कार्रवाई में लापरवाही पर संबंधित अफसर की जवाबदेही तय होगी।

मतदान केंद्रों का करें निरीक्षण

पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने गुरुवार को बताया कि कैसे चुनाव सम्पन्न कराना है। क्या, क्या तैयारी की जानी है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि थाना स्तर पर सभी नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र में मतदान स्थलों का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन कर लें। साथ ही मतदान स्थल पर मूलभूत सुविधाओं की रिपोर्ट भी तैयार करें। जिन मतदान स्थलों पर सीआरपीएफ और पीएसी के अलावा सिविल पुलिस को रुकना है वहां भी मूलभूत सुविधाओं की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान स्थलों को चिंहित कर लिया जाए। थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले अराजकतत्वों को चिंहित कर लिया जाए। थाना वार सभी लाइसेंस जमा कराए जाएं। साथ ही अपराधियों के लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रकिया की जाए। शस्त्रों और विस्फोटक पदार्थों की दुकानों को चेक किया जाए। हिस्ट्रीशीटरों की तलाश की जाए। पूर्व के चुनावों में शामिल रहे अराजकतत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।

Posted By: Inextlive