जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन कक्षों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल और मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने शनिवार को लोकसभा चुनाव नामांकन के लिए बनाए गए नामांकन कक्षों का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कोर्ट कक्ष एवं मुख्य राजस्व अधिकारी कक्ष में बनाये गये नामांकन कक्ष की साफ-सफाई, प्रकाश, सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है।

बेहतर हो बैरीकेडिंग व यातायात व्यवस्था
उन्होंने नामांकन कक्ष में आने-जाने वाले रास्ते व सुरक्षा के दृष्टिगत करायी जा रही बैरिकेटिंग को देखते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर व परिसर के बाहर कचहरी रोड़, लक्ष्मी चौराहा, कचहरी चौराहा सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, लगायी गयी बैरिकेटिंग व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। डीएम ने नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराये जाने के निर्देश दिए है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने समस्त व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह, उपजिलाधिकारी करछना जागृति अवस्थी सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive