बिजली विभाग के बकाएदार मानने को तैयार नहीं है. ओटीएस की डेट भी बीतने वाली थी. लेकिन विभाग ने एक मौका देते हुए योजना की डेट बढ़ा दी. लेकिन इसके बाद भी बकाएदार टस से मस नही हुए तो बिजली विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है. अब 50 हजार से अधिक के बकाएदारों को नोटिस थमाया जा रहा है. संडे को यह अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई से बड़े बकाएदारों के बीच हड़कंप मचा रहा. कल्याणी देवी एसडीओ अतुल गौतम ने बताया कि पंद्रह दिसंबर तक अगर नोटिस थमाने के बाद बकाया जमा नहीं किये तो आगे कार्रवाई के साथ जुर्माना वसूला जाएगा.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अनाप-शनाप ढंग से बिजली का बिल निकालने वाले रीडर भी विभाग के बड़े अफसरों की नजर पर है। उपभोक्ता द्वारा लगातार मिल रहीं शिकायतों को लेकर रविवार को अधीक्षण अभियंता प्रथम आशुतोष श्रीवास्तव ने नैनी, रामबाग, कल्याणी देवी और करैलाबाग डिवीजन में तैनात रीडरों से वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग की। अनाप-शनाप बिजली के बिल निकालने को लेकर कई रीडर संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिस पर उनको फटकार लगाई गई। साफ कहा गया कि आगे से शिकायत मिलने पर कार्रवाई को तैयार रहें। इस दौरान एसडीओ भी जुड़े रहे। जिनको रीडरों पर नजर रखने के लिए कहा गया।

रीडर जमा कर सकेंगे बिल
मीटर रीडर अब सिर्फ रीङ्क्षडग ही नहीं करेंगे, बल्कि बिजली का बिल भी मौके पर जमा करेंगे। इसके लिए उन्हें बिजली का बिल बनाने वाली मशीन में ही यह सुविधा मुहैया कराई गई है। इससे रीडरों को एक और फायदा होगा। वेतन के अतिरिक्त उनको जमा कराए गए बिल का कमीशन भी दिया जाएगा

Posted By: Inextlive