अंगूठी और घड़ी लूटने के बाद नहीं मिला कैस तो चार हजार रुपये करा लिए ट्रांसफरएयरपोर्ट के कटहुआ नहर के पास हुई घटना ओएलएक्स पर देखकर फोन खरीदने पहुंचा था पीडि़त

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यदि ओएलएक्स पर सामान पसंद करने के बाद बुलाए गए स्थान पर खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा रुकिए। क्योंकि आप लूट जैसी घटना के शिकार हो सकते हैं। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित कटहुला नहर के पास राजीव शर्मा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। यह घटना सिर्फ एक घटना नहीं बल्कि हर किसी के लिए बड़ा सबक भी है। ऑफलाइन वहां पर मिले चार बदमाश उनकी अंगूठी और घड़ी तो छीन लिए। जेब में कैस बहुत नहीं मिले तो डरा धमका कर बदमाश खाते में मौजूद चार हजार रुपये ट्रांसफार करवा लिए। इसके बाद चारों वहां से भाग निकले। उसकी तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इस तरह हुई यह हाइटेक घटना
पीडि़त राजीव शर्मा शहर के कर्नलगंज एरिया स्थित पुराना कटरा के निवासी हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने चौंकाने वाली घटना का जिक्र किया है। बताया है कि वह ओएलएक्स पर 21 अप्रैल को देखकर एक फोन पसंद किए थे। उसे खरीदने के लिए बात हुई। उसे फोन खरीदने के लिए झलवा बुलाया गया था। इसी लिए वह घर से झलवा के लिए निकला था। बताया कि रास्ते में जैसे ही वह झलवा स्थित कटहुला नहर के पास पहुंचा कि चार युवक मिले और रोक लिए। वह कुछ समझ पाता कि एक ने तमंचा सटा दिया। इससे वे डर गया। इसके बाद उसकी एक अंगूठी व घड़ी लूट लिए। पास में बहुत पैसे नहीं थे तो डरा धमकी वे उससे दो हजार रुपये मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। इतने में भी बदमाशों का दिल नहीं भरा तो वे उससे उसी के दोस्त के पास फोन करवा कर दो हजार भेजने का दबाव बनाए। उसके फोन दोस्त ने भी दो हजार रुपये का ट्रांजेक्शन कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे उसकी बाइक की चाबी निकालकर दूर फेक दिए और भाग निकले। एयरपोर्ट थाने की पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला उनका आपसी विवाद का लग रहा है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। जांच के बाद ही स्थिति का पता चल सकेगा। विवेचना की जा रही है।
अरुण कुमार सिंह थाना प्रभारी एयरपोर्ट

Posted By: Inextlive