-कई इलाकों में खड़ी हुई लो वोल्टेज की समस्या

-शाम होते ही रेंगने लगते हैं पंखा व कूलर

-पानी भी मिलना हो जाता है मुश्किल

कई इलाकों में खड़ी हुई लो वोल्टेज की समस्या

-शाम होते ही रेंगने लगते हैं पंखा व कूलर

-पानी भी मिलना हो जाता है मुश्किल

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: गावों में तो फिर भी थोड़ा सुकून है कि खुला एरिया है। जरा सा भी हवा चले, महसूस हो जाता है। पानी के लिए हैंडपम्प तो हैं ही। बुरा हाल शहरों का है। ज्यादातर लोग सप्लाई के पानी पर डिपेंड हैं। और यह तब मिलेगा जब बिजली रहेगी। बिजली नहीं तो पानी नहीं। बिजली नहीं तो हवा नहीं। धूप की तेज किरणों से तपा आसपास का कांक्रीट का जंगल लो वोल्टेज होने पर भी सुकून का एक पल महसूस नहीं होने देता। गर्मी का बढ़ता असर और मानसून आने में देरी का खामियाजा भुगत रहे हैं शहरी। न दिन में चैन है और न रात में सुकून।

Posted By: Inextlive