- माघ मेले में अंधविश्वास के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने का खेल जारी

-यहां सबकुछ गारंटी से होता है

- भगवान के नाम पर करते हैं प्रोडक्ट की ब्रांडिंग

- माघ मेले में अंधविश्वास के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने का खेल जारी

-यहां सबकुछ गारंटी से होता है

- भगवान के नाम पर करते हैं प्रोडक्ट की ब्रांडिंग

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: भगवान के नाम पर ठगी का धंधा हर तरफ फल-फूल रहा है। आपका पीके हर रोज अंधविश्वास के नए स्वरूप से आपको रूबरू करा रहा है। हर तरफ रॉन्ग नंबर लग रहे हैं। शनिवार को पीके ने माघ मेले की ओर रुख किया और जायजा लेने की कोशिश की तो पता चला कि भगवान के नाम पर सबकुछ गारंटी से चल रहा है। फिर वह रत्‍‌न बेचने का बिजनेस हो या अगरबत्ती, मोमबत्ती सहित अन्य चीजों को बेचने का। सभी जगह लोगों का विश्वास जीतने के लिए भगवान का सहारा लिया गया है। पीके ने एक बार फिर मेले में घूमकर लोगों मानसिकता जानने की कोशिश की।

भगवान का फोटो लगाने से ज्यादा बिक्री होती है Posted By: Inextlive