मेला सिर पर, तैयारियां गायब हेडिंग

लोगो बनावें: कैसे निकलेगी राम की सवारी

i investigate

सभी रामदलों के रूट खोद कर छोड़ दिए गए

कहीं पर हैं गढ्डे तो कहीं उभरे हैं बड़े-बड़े बोल्डर

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: दशहरा मेला, जगमगाती रोशनी की लडि़यां, रामदल में शानदार सजावट के साथ मौजूद चौकियों का कलात्मक प्रदर्शन इसकी रौनक है। इसे देखने को लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है। मेला सर पर होने से तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 26 से रावण की शोभायात्रा व मुकुट पूजन के साथ ही मेला शुरू हो जाएगा। लेकिन, नगर निगम, प्रशासन, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई से लेकर सारा सिस्टम सो रहा है। इस साल शहर में निकलने वाले सभी रामदल हिचकोले खाएंगे। क्योंकि, हर रोड पर गढ्डे हैं या फिर रोड पर बोल्डर डाल कर छोड़ दिए गए हैं।

कहीं भी काम शुरू नहीं हुआ

मंगलवार को आईनेक्स्ट ने शहर का जायजा लिया। जिन मार्गो से रामदल गुजरना है। उन रास्तों को देखा। बताते हैं किस रूट पर कब निकलेगा किस इलाके का रामदल, और कौन से रास्ते हैं डिस्टर्ब

दारागंज का हनुमान दल

26 को मुकुट पूजन- 30 को रामबारात, 8 अक्टूबर को निकलेगा हनुमान दल

रूट- बक्सी पुलिस चौकी से त्रिमोहानी, निराला मार्ग, दारागंज चौराहा, अलोपीबाग होते हुए फोर्ट रोड चौराहा। वापसी में दारागंज थाने के सामने मीरा गली होते हुए श्रृंगार भवन में समापन

सड़क का हाल

बक्सी पुलिस चौकी जहां से हनुमान दल शुरू होगा रोड एक किलोमीटर तक है खराब पैदल चलना है मुश्किल। पूरी निराला रोड, दारागंज चौराहा, राधारमण होते हुए अलोपीबाग की रोड है क्षतिग्रस्त

काली प्रदर्शन में होगी परेशानी

दारागंज, निराला रोड व अलोपीबाग की जर्जर रोड की वजह से हनुमान दल के साथ केवल इलाहाबाद में होने वाले काली प्रदर्शन में भी मुश्किल होगी। क्योंकि, काली प्रदर्शन सड़क पर होता है और काली का रूप धारण करने वाले पात्र रिहर्सल नहीं कर पा रहे हैं। कमेटी ने इस बार काली प्रदर्शन के लिए एक-एक एक्स्ट्रा पात्रों का चयन किया है ताकि प्रोग्राम के दौरान एक पात्र चोटिल हो जाय तो दूसरे को उतार दिया जाय।

सिविल लाइंस रामदल: 7 अक्टूबर

हाईकोर्ट हनुमान मंदिर से सुभाष चौराहा, सरदार पटेल मार्ग, हॉट स्टफ चौराहा से गोल चौराहा होते हुए सिविल लाइंस हनुमान मंदिर पर समापन।

सड़क का हाल

महात्मा गांधी मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, स्टेनली रोड पर हो गए हैं बड़े-बड़े गड्ढे

पटरी पर मलवा, कहां जाएगी पब्लिक

सिविल लाइंस के रामदल को देखने और मेले का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। रामदल निकलता है तो सड़क पटरी पर खड़े होकर लोग इसे देखते हैं। इस बार सिविल लाइंस की रोड जहां खराब है, वहीं पटरी गायब है। जगह-जगह मलवा पड़ा हुआ है।

कटरा रामदल: नौ अक्टूबर

मार्ग: भारद्वाज आश्रम, कर्नलगंज चौराहा, नेतराम चौराहा, लक्ष्मी टाकीज चौराहा से कारपेंट्री रोड, जगराम चौराहा, एसएसपी ऑफिस, कचहरी, पोस्ट ऑफिस, कटरा मनमोहन पार्क, यूनिवर्सिटी रोड होते हुए कटरा में समापन।

सड़क की हालत

माधवकुंज, लक्ष्मी टॉकीज से लेकर कारपेंट्री चौराहे की पूरी रोड खराब

पथरचट्टी रामलीला कमेटी

रूट: बाई का बाग ग्वालियर की कोठी से कोठा पार्चा चौराहा, आर्यकन्या चौराहा, मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा, रामभवन चौराहा, चौक नीम का पेड़ से बजाजा पट्टी, जानसेनगंज, विवेकानंद मार्ग, चमेली बाई धर्मशाला, एससी बासु रोड, जीरो रोड चौराहा से जवाहर स्क्वॉयर, रानी मंडी से कल्याणी देवी मंदिर के पास समापन।

मार्ग की हालत है खराब

आर्यकन्या चौराहा से मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा तक लक्ष्मी नारायण रोड। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई कराई, लेकिन सड़क नहीं बनी, जिस पर बिछे हैं बड़े-बड़े बोल्डर।

पजावा रामलीला कमेटी का रामदल नवमी-दशमी-10-11 अक्टूबर

नवमी के रामदल का रूट: गाड़ीवान टोला से कातेवाली, चौक, बतासा मंडी, बहादुरगंज, रामभवन चौराहा से मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा, पंचकोसी रोड, बासमण्डी, तिलक रोड, भारती भवन से चौक, चौक से कोतवाली होते हुए रानी मंडी में समापन।

दशमी के रामदल का रूट:

गाड़ीवान टोला पत्थर का शिवाला से शुरुआत, कोतवाली, बजाजा पट्टी, जानसेनगंज, विवेकानंद मार्ग, चमेली बाई धर्मशाला, एससी बासु रोड, जीरो रोड चौराहा, चक रोड, बतासा मण्डी, चौक, रानी मंडी में समापन

मार्ग की हालत है खराब

मुट्ठीगंज बड़ा चौराहा से तिलक रोड की ओर जाने वाली करीब आधा किलोमीटर दूर की पूरी सड़क। जिसे सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदा गया। गिट्टी डाल कर रोड को छोड़ दिया गया।

रावण की शोभायात्रा: 26 सितंबर

रूट: भारद्वाज आश्रम, कर्नलगंज चौराहा, नेतराम चौराहा, लक्ष्मी टाकीज चौराहा, एसएसपी ऑफिस, कचहरी, पोस्ट ऑफिस, कटरा मनमोहन पार्क, यूनिवर्सिटी रोड होते हुए कटरा में समापन।

मार्ग है खराब

पोस्ट ऑफिस, कटरा चौराहा की रोड, रामलीला परेड मैदान लिंक रोड जगह-जगह धंसी और खराब है।

Posted By: Inextlive