सेंट्रल पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट में प्रदेश के 15 शहरों में प्रयागराज भी शामिलखराब है एयर क्वालिटी का स्तर माइक्रोप्लान बनाने के आदेशशहर की आबो हवा मैली हो चुकी है. इसे सुधारने के उपाय और मानक पूरे नही पड़ रहे हैं. अगर समय रहते नही चेते तो भविष्य में एयर पाल्यूशन का खामियाजा आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ सकता है. सेंट्रल पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट में यूपी के 15 शहरों की एयर क्वालिटी का स्तर खराब बताया गया है. साथ ही स्थिति को सुधारने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी गई है. पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड तमाम विभाग के साथ मिलकर माइक्रोप्लान तैयार करने में लगा है. जिससे शहर की आबो हवा को सुधारा जा सके.

प्रयागराज (ब्यूरो)। पिछले एक साल में देश के तमाम शहरों की एयर क्वालिटी का हिसाब किताब सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने खंगाला है। जिसमें पाया गया कि यूपी के 15 शहरों का एयर पाल्यूशन का लेवल चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है। इन शहरों में तत्काल सुधार के उपाय नही किए गए तो भविष्य में स्थिति चिंताजनक हो सकती है। यह शहर पाल्यूशन लेवल को कम करने के मानक में भी पिछड़े हुए हैं।

प्रयागराज
बरेली
लखनऊ
कानपुर
मेरठ
नोयडा
फिरोजाबाद
अनपरा
रायबरेली
आगरा
गोरखपुर
मुरादाबाद
बिजनौर
गजरौला
गाजियाबाद

पुवर लेवल है पर है एयर क्वालिटी
सालभर चले सर्वे के बाद प्रयागराज की एयर क्वालिटी को पुवर लेवल पर पाया गया है।
यह लेवल 200 से 300 के बीच होता है।
इस लेवल की हवा में सांस लेने पर व्यक्ति को दिक्कत हो सकती है।
लंबे समय तक इस हवा के संपर्क में रहने पर फेफड़े और श्वास नली से जुड़े विकार भी हो सकते हैं।
डॉक्टर्स पाल्यूशन के इस लेवल को लेकर सभी को मास्क पहनने की सलाह देते हैं।

अब तय होगी जिम्मेदारी
सेंट्रल पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं।
सभी विभागों को अपनी ओर से पाल्यूशन लेवल पर लगाम लगाने के उपायों पर जोर देने को कहा गया है।
इतना ही नही जिला पर्यावरण समिति की बैठक में रीजनल पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को एक माइक्रो प्लान तैयार करने केा कहा गया है। जिसमें सभी संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इन विभागों में पीडब्ल्यूडी, सिचाई विभाग, जल निगम, पीडीए, वन विभाग, नगर निगम को शामिल किया गया है।

उठाए जाएंगे ये कदम
सड़कों पर लगातार पानी का छिड़काव किया जाना
टायर, कूड़ा और पालिथिन जलाने पर रोक
कूड़ा निस्तारण के तरीकों को आधुनिक किए जाने पर जोर
पुल, सड़क सहित अन्य कंस्ट्रक्शन के मटेरियल्स को ढककर रखने के आदेश
पेड़ों को कटाने के बजाय ट्रांसप्लांट किए जाने पर जोर
वाहनों के पाल्यूशन लेवल की समय पर जांच

सेंट्रल पाल्यूशन बोर्ड ने साल भर के एयर क्वालिटी लेवल का एवरेज निकाला है। इसके आधार पर यूपी के शहरों को चिंहित किया गया है। इसमें प्रयागराज भी है। हम एक माइक्रोप्लान तैयार कर रहे हैं और फिर इसका सभी विभागों से पालन कराया जाएगा।
आरके सिंह
क्षेत्रीय अधिकारी, पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड प्रयागराज

नवंबर में कहां कितना पाल्यूशन
शहर पूर्वी एरिया
तीस में से 19 दिन तक एयर क्वालिटी बहुत खराब मानक पर रही।
दो दिन सीवियर लेवल पर पहुंच गई।
नौ दिन तक पुवर एयर क्वलिटी रही।
दो दिन तक एयर क्वालिटी मॉडरेट लेवल पर रही।
एक दिन भी सैटिस्फैक्टरी नही।

शहर उत्तरी एरिया
महीने में तीन दिन बहुत खराब एयर क्वालिटी रही।
19 दिन पुवर एयर क्वालिटी रही।
5 दिन हवा का लेवल मॉडरेट रहा है।
एक दिन भी सैटिस्फैक्टरी नही।

शहर दक्षिणी एरिया
महीने में सात दिन वेरी पुवर
दो दिन सीवियर
छह दिन तक पुवर
बारह दिन तक एयर क्वालिटी मॉडरेट स्तर पर रही।
एक दिन भी सैटिस्फैक्टरी नहीं रही।

Posted By: Inextlive