डेंगू के साथ-साथ लोगों को कोरोना से भी मुक्ति मिल रही है. एक साल बाद प्रयागराज कोरोना मुक्त हो गया है. पिछले चार दिन शहर में एक भी एक्टिव मरीज चिंहित नही किया गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वर्तमान में अस्पताल या घर पर कोई भी कोरोना का मरीज एडमिट नही है. सभी पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। यह भी बता दें कि पिछले दस दिन में प्रयागराज मे कोरोना का एक भी मरीज सामने नही आया है। अगर यह सिलसिला चार दिन और चला तो कोरोना संक्रमण से भी निजात मिल जाएगी। क्योंकि 2019 के बाद से कभी ऐसा नही हुआ कि पूरे चौदह दिन तक एक भी कोरोना का मरीज नही मिला हो। अगर ऐसा होता है तो मान लिय जाएगा कि प्रयागराज में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से मुक्त हो चुका है। डेंगू के नौ सक्रिय मरीज मौजूद
दूसरी तरह डेंगू का प्रकोप भी खत्म हो रहा है। वर्तमान में जिले में डेंगू के नौ मरीज सक्रिय हैं और इनमें से चार अस्पताल और पांच मरीज घर पर अपना इलाज करा रहे हैं। बुधवार को दो नए संक्रमित सामने आए हैं। इस सीजन में कुल एलाइजा जांच वाले डेंगू मरीजों की संख्या 1453 हो चुकी है जो पांच साल में सबसे ज्यादा मानी गई है। वही इस बार डेंगू से सात मौतें दर्ज हैं। र्वतमान में प्रयागराज मे ंएक भी कोरोना का मरीज एक्टिव नही है। यह अच्छी बात है। इस तरह से शहर पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो रहा है। आम जनता को भी इससे राहत मिल रही है।डॉ। एके तिवारी, डीटीओ प्रयागराज

Posted By: Inextlive