ALLAHABAD: हाईकोर्ट का डंडा चलने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने पूरा कंसन्ट्रेशन स्कूली बच्चों की तरफ कर दिया है. हर हाल में उन स्कूली बच्चों के हाथ से बाइक का क्लच पकडऩा बंद करवाना चाहती है जो इनवैलिड तरीके से बाइक में बैठकर फर्राटा भर रहे हैं. इस मकसद से पुलिस लाइन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा 15 स्कूलों के बच्चों के बीच अवेयरनेस कैंपेन चलाया गया. इस अवेयरनेस प्रोग्राम में पेंटिंग कॉम्पिटिशन एसे कॉम्पिटिशन व डिबेट ऑर्गनाइज की गई. बेहतरीन परफार्मेंस देने वाले बच्चों को अवार्ड भी दिया गया. इस दौरान ट्रैफिक व पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स मौजूद रहे. उन्होंने स्कूली बच्चों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में डिटेल्स में जानकारी दी.

जिंदगी है तो जहान है

इस अवेयरनेस प्रोग्राम में ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर्स ने 15 स्कूलों के करीब 1000 से ज्यादा बच्चों को ट्रैफिक रुल्स के बारे में डिटेल्स में जानकारी दी। ऑफिसर्स ने यह भी बताया कि पर ईयर सिटी व देश में ट्रैफिक रूल्स को प्रापरली फॉलो न करने से हजारों मौतें हो रही हैं। यह अन्य किसी भी बीमारी से मरने वाले लोगों की तादाद से कई गुना ज्यादा है। फॉरेन कंट्री में किस तरह से लोग ट्रैफिक को फॉलो करते हैं? वहां पर एक्सीडेंट का रेशियो क्या है? जल्दबाजी में रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान होने वाले हादसों के बारे में भी डिटेल में स्कूली बच्चों को डिस्क्राइब किया गया।

 Painting competition में बिखेरे बच्चों ने रंग

स्कूली बच्चों ने फिर ट्रैफिक रूल्स से रिलेटेड डिफरेंट सब्जेक्ट पर पेंटिंग बनाई। उसके बाद 'ट्रैफिक रूल्सÓ पर स्कूली बच्चों के बीच डिबेट कॉम्पिटिशन हुआ। उसके बाद सेफ ड्राइविंग पर स्कूली बच्चों ने अपने व्यू रखे। इस दौरान ट्रैफिक सिस्टम में सुधार के लिए भी स्कूली बच्चों ने अपने टिप्स दिए। एसएसपी मोहित अग्रवाल ने भी इस दौरान स्कूली बच्चों को हर हाल में ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की बात कही।

 

 

Posted By: Inextlive