Allahabad: वह इंसाफ पाना चाहती है. उसके साथ धोखा हुआ है. उसे पता है कि उसकी लड़ाई आसान नहीं है. आरोपी अब पीसीएस अधिकारी बन चुका है. उसे कानून पर पूरा भरोसा है. अब तो फोरेंसिक रिपेार्ट भी आ चुकी है लेकिन फिर भी पुलिस साइलेंट है. अपनी लड़ाई जारी रखते हुए थर्सडे को युवती सीधे डीआईजी के पास पहुंची और मदद की गुहार लगाई. हालांकि वहां उसे हर बार की तरह इस बार भी इंसाफ की जगह केवल आश्वासन मिला...


क्या है कहानी कोमल गुप्ता(परिवर्तित नाम) तेलियरगंज की रहने वाली है। वह सिविल सर्विस की तैयारी में जुटी थी। इस दौरान उसकी मुलाकात साथ में पढऩे वाले युवक से हो गई। अभिषेक(परिवर्तित नाम) भी साथ में कोचिंग करता था। कोमल की मानें तो इस दौरान दोनों धीरे-धीरे क्लोज होते गए। कई सालों तक यह रिश्ता बना रहा।बन गया वाणिज्य कर अधिकारीकोमल का आरोप है कि गोण्डा का रहने वाला अभिषेक शादी के  नाम पर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। कोमल ने सोचा था कि शादी होनी है तो क्या प्रॉब्लम है। इस दौरान अभिषेक का पीसीएस में सेलेक्शन हो गया। वह इस समय वाणिज्य कर अधिकारी का ट्रेनिंग ले रहा है। इस सेलेक्शन के बाद दोनों की खुशी का ठिकाना न रहा। लेकिन जॉब मिलते ही कहानी में ट्वीस्ट आ गया। दर्ज हुआ rape का मामला


कोमल की मानें तो अभिषेक जॉब पाते ही बदल गया। उसने सारे रिश्ते खत्म कर डाले। कहा कि अब उसे जानता भी नहीं। इस तरह के विहैब से कोमल दंग रह गई। लेकिन उसने हार नहीं मानी। इंसाफ पाने के लिए उसने कानूनी लड़ाई लडऩे की ठान ली। मुट्ठीगंज पुलिस स्टेशन एरिया में उसने अभिषेक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया।Forensic report आ गई

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। इस दौरान उसने कुछ एविडेंस भी दिए, जिसे पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया। थर्सडे को कोमल डीआईजी ऑफिस पहुंची। वहां मदद के लिए गुहार लगाई। बताया कि उसके केस की फोरेंसिक रिपोर्ट भी आ चुकी है, जिसमें रेप की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि वहां पर डीआईजी एन रविन्द्र नहीं मिले। शिकायत प्रकोष्ठ सेल में उसकी कंप्लेन सुनी गई। पुलिस ने सिर्फ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Posted By: Inextlive