खेत में मेड़ काटने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. बुधवार सुबह हुई भिड़ंत देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई. तैश में आए एक पक्ष ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग झोंक दी. गोली विक्रम उर्फ जय सिंह यादव के हाथ में जा धंसी. इससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना के बाद हमलावर मौके से भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल ले आई. यहां इलाज बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई. घटना करछना थाना क्षेत्र के बबुरा गांव की है. पीडि़त पक्ष श्याम नारायण की तहरीर पुलिस रंगनाथ यादव व उसके तीन बेटों कमल यादव संजय यादव और कृष्ण मुरानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बबुरा गांव निवासी देवीदीन यादव का खेत को लेकर पारिवारिक विवाद था। यह विवाद परिवार के ही रंगनाथ यादव से था। पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह देवीदीन के बेटे खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच विपक्ष के लोग भी खेत में जा पहुंचे। खेत का मेड़ काटने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। मारपीट शुरू हुई तो देवीदीन का बेटा विक्रम मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। यह देखकर आरोपित लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग शुरू कर दिए। गोली लगने से विक्रम के हाथ का पंजा व मोबाइल उड़ गया। उसे खून से लथपथ देखकर परिवार में चीख पुकार मच गई। खबर मिलते ही करछना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल का इलाज बाद प्राप्त तहसील पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई।

हॉस्पिटल में इलाज बाद युवक की हालत डॉक्टरों द्वारा खतरे से बाहर बताई गई है। नामजद आरोपितों में एक को गन के साथ पकड़ लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।विश्वजीत सिंह थाना प्रभारी करछना

Posted By: Inextlive