- साफ-सफाई करने के बाद ही घर मे प्रवेश करेंगे लोग

- दिन में कई बार जाकर लिया घर का जायजा

PRAYAGRAJ: 11 दिनों से बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों के लिए मंगलवार का दिन विशेष रहा। तेजी से घटता नदियों का पानी खतरे के निशान से नीचे गया तो लोगों में घर वापसी की आस भी जगने लगी। उन्होंने दिन में कई बार जाकर घर का जायजा लिया। उनका कहना था कि दरवाजे से पानी हटने के बाद शिफ्टिंग होगी लेकिन इसके पहले घर की पूरी साफ-सफाई करेंगे।

अब है घर जाने की जल्दी

इतने दिनों से शेल्टर में रहने के बाद लोगों को अब घर की याद सताने लगी है। ऋषिकुल विद्यालय में रह रहे हरीलाल और अजीत कहते हैं कि जब से बाढ़ घटी है तब से हमे घर जाने की जल्दी हो रही है। इसी शेल्टर में रह रही अमरावती कहती हैं कि हम तो बस पानी के डेहरी छोड़ने का इंतजार कर रहे हैं।

सता रहा पिछला एक्सपीरियंस

हालांकि लोगों को पिछला एक्सपीरियंस भी सता रहा है। उनका पता ह कि घर की सफाई इतनी आसान नही होगी। घर वापसी के लिए तमाम पापड़ भी बेलने होंगे। पिंकी कहती है कि गंदे घर में रहने से बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। सुमन कहती है कि घर की सफाई के दौरान कई प्रकार के जीव जंतु भी निकलते रहते हैं। इसलिए हम लाख जिद के बावजूद पहले बच्चों को लेकर नही जाते हैं।

Posted By: Inextlive