Allahabad:राजस्थान से अफीम लाकर इलाहाबादियों की रगों में घोलने वाले एक गैंग के दो मेंबर्स पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसमें से एक राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का है. वहां से अफीम लाकर वह इलाहाबाद में सप्लाई करता था. यहां पर बाकायदा उसने कई एजेंट बना रखे थे. अपने इस एजेंट के थू्र अफीम की सिटी के डिफरेंट एरियाज में सप्लाई करता था. सोरांव पुलिस ने इन दोनों के पास से 900 ग्राम अफीम बरामद की है. पुलिस का दावा है कि इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा है.


सप्लाई करने के लिए जा रहे थे

एसओ सोरांव ने बताया कि राजस्थान के प्रतापगढ़ का रहने वाला राजू व मऊआइमा का राधेश्याम को पुलिस ने लकड़मंडी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से करीब एक केजी अफीम बरामद की गई है। दोनों से पूछताछ से पुलिस को इस बात का पता चला है कि एक पूरा रैकेट है, जो राजस्थान से मादक पदार्थों की सप्लाई इलाहाबाद में करता है। मऊआइमा सोरांव सहित सिटी के डिफरेंट एरिया में इनके एजेंट हैं। राजस्थान से गैंग का एक मेंबर आता हैं और अफीम व अन्य मादक पदार्थ की सप्लाई करके चला जाता है।

तगड़ा कमीशन है नशे के इस कारोबार में

शहर में अफीम सप्लाई करने वाले जो एजेंट हैं वो बाकायदा छोटे-छोटे हिस्से में इसको यंगस्टर्स को बेचते हैं। अफीम का पूरा कारोबार कमीशन पर चलता है। 100 रुपए की अफीम को नशे का एजेंट 500 से ज्यादा रुपए में बेचता है। एसओ सोरांव ने कहा कि पूछताछ में इन्होंने गैंग के अन्य लीडर्स का नाम बताया है, जिनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. 

Posted By: Inextlive