जल्द अमीर बनने की चाहत में एमसीए-बीटेक प्रोफेशनल बन गये क्रिमिनलबड़ी कंपनियों की क्लोन वेबसाइट तैयार कर पब्लिक से करते थे ठगीएमसीए और बीटेक का कोर्स कम्प्लीट किया था. आईक्यू लेवल बेहतर था. साइबर वल्र्ड को लेकर क्यूरिआसिटी भी थी. इसके दम पर उन्होंने अच्छी नॉलेज भी गेन कर ली थी. यह इनके लिए बेहतर प्रोफेशनल बनने का रास्ता खोलने वाला था. लेकिन दिमाग चल गया उल्टी दिशा में. सही की जगह गलत रास्ता चुन लिया. जल्द अमीर बनने का सपना पाल लिया. सपना काफी हद तक पूरा भी हो गया लेकिन रास्ता गलत था तो एक न एक दिन इसे टूटना ही था. सपने से बाहर निकले तो पुलिस के शिकंजे में थे. अपराधी होने का ठप्पा लग चुका था. इन तीनो को आईजी ऑफिस के साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. इसमें से एक तो पुकारा ही एसएसपी कोलकाता के नाम से जाता था. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के व्यवसायी मो। सईद व सोनाली जायसवाल ने आईजी डा। राकेश सिंह से मिलकर ठगी की शिकायत की थी। बताया था कि फ्रेंचाइजी देने के नाम पर उनके साथ लाखों की ठगी की गई है। इस शिकायत पर आइजी ने साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी के नेतृत्व में पूरी टीम को लगा दिया था। शुक्रवार सुबह इस टीम ने विनय कुमार उर्फ अशोक सिंह उर्फ एसएसपी कोलकाता निवासी अहियावक, थाना कतरी सराय, नालंदा बिहार, अभिषेक शर्मा निवासी रिक्छा, थाना अलोट, रतलाम, मप्र और रत्नेश भारती निवासी लाल बीघा, थाना काशीचक, नेवादा बिहार को गिरफ्तार किया। इन शातिरों ने ईजीडे, रायल इन्फील्ड, जावा मोटर, हर्बल लाइफ, मदर डेयरी, बजाज फाइनेंस, क्विक लोन जैसी नामी गिरामी बड़ी कंपनियों की क्लोन वेबसाइट तैयार करके 600 से अधिक लोगों को 30 करोड़ का चूना लगा दिया था।

17 मुकदमे पहले से थे दर्ज
अपने ऑफिस में मीडिया से बातचीत करते हुए आईजी डॉ राकेश सिंह ने बताया कि इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली में 17 मामले दर्ज हैं। जिले में इनके खिलाफ दो मामले दर्ज हुए थे। इनसे 18.49 लाख रुपये की ठगी की गई थी। गिरोह में कई और भी शामिल हैं, जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है। तीनों के खातों से दस लाख रुपये मिले, जिसे फ्रीज कराया गया है। मो। सईद को 8.39 लाख रुपये वापस कराए गए हैं। पकड़े गए तीनों शातिरों के पास से दो लैपटाप, दस मोबाइल, 26 एटीएम कार्ड, छह आधार कार्ड, छह चेकबुक, एक पासपोर्ट, चार पासबुक, दो पैन कार्ड, सात डीएल, सात सिमकार्ड, दो हाटस्पॉट माडम और छह मोहर बरामद हुई है।

पकड़े गये सभी अपराधी बेहद शातिर हैं। इनके साथियों के बारे में पता लगाकर गिरफ्तार करने के लिए टीमों को लगा दिया गया है। सभी को चालान करके आज जेल भेजा जा रहा है।
डॉ राकेश कुमार सिंह
आईजी रेंज, प्रयागराज

Posted By: Inextlive