Allahabad: जेल में जरायम की दुनिया के दो बड़े नाम आमने-सामने हों और दोनों के बीच कोई टशन न हो? ऐसा भला कैसे संभव है. जेल में भी दोनों का अपना-अपना दरबार लगे तो तय है कि दोनों अपने आपको बड़ा साबित करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इसका साइड इफेक्ट एक बार फिर ट्यूजडे को नैनी जेल में देखने को मिला. जेल के अंदर मिलान के दौरान दिलीप मिश्रा और शातिर अपराधी नीरज की टशन हो गई. चर्चा है कि उनकी बीच जमकर मारपीट भी हुई. हालांकि जेल अधीक्षक ने सफाई दी कि सिर्फ हाट हाट तक ही मामला सिमट गया.


नंदी पर हमले के आरोपी हैं दिलीप
नैनी जेल में दिलीप मिश्रा बंद हैं। दिलीप बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी पर हुए हमले के आरोपी हैं। इसके अलावा भी उनके खिलाफ 27 मामले दर्ज हैं। लेकिन, नंदी पर हुए हमले के मामले में अभी तक उन्हें जमानत भी नहीं मिली है। दूसरी ओर जेल में कैंट का रहने वाला नीरज बाल्मिकी भी बंद है। नीरज भी शातिर बदमाश है। लास्ट इयर पुलिस लाइंस के सामने मिलिट्री के कांटै्रक्टर पिंकी की हत्या के बाद उसका नाम सामने आया था। जेल से उसने पिंकी से रंगदारी मांगी थी। रुपए नहीं मिले तो जेल से ही सुपारी देकर उसने पिंकी की हत्या करवा दी।

मिलान के लिए पहुंचे थे
जेल सोर्सेज की मानें तो ट्यूजडे को जेल में बंद माफियाओं से मिलने उनके रिलेटिव व दोस्त पहुंचे थे। इस दौरान नीरज और दिलीप भी काल कोठरी से बाहर निकले। सोर्सेज की माने तो दोनों आमने-सामने आए और मामूली बात पर दोनों की भौहें तन गईं। नौबत मारपीट की आ गई। किसी तरह से बाकी बंदियों और बंदी रक्षकों ने उन्हें अलग कराया।

दोनों के बीच सिर्फ गाली-गलौज हो रही थी। सूचना मिलने ही दोनों को बंदीरक्षकों ने अलग करा दिया। दोनों में पहले भी इस तरह का झगड़ा हो चुका है।
अम्बरीश गौड़
अधीक्षक, नैनी सेंट्रल जेल

Posted By: Inextlive