- टीचर्स नियुक्ति के लिए आज से शुरू होगा काउंसलिंग का तीसरा चरण

- दो दिनों तक खाली सीटों पर चलेगी काउंसलिंग

टीचर्स नियुक्ति के लिए आज से शुरू होगा काउंसलिंग का तीसरा चरण

- दो दिनों तक खाली सीटों पर चलेगी काउंसलिंग

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: सूबे के पूर्व माध्यमिक स्कूलों में मैथ्स व साइंस के टीचर्स के खाली पड़े पदों पर काउंसलिंग की प्रक्रिया थर्सडे से शुरू हो रही है। दो दिनों तक चलने वाली काउंसलिंग में करीब 15 हजार टीचर्स के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए कट ऑफ लिस्ट पहले ही जारी कर दी गई। सहायक अध्यापकों की 29334 पदों की भर्ती की यह तीसरी काउंसलिंग होगी। जबकि इसके पहले दो बार काउंसलिंग करायी गई थी। लेकिन अभ्यर्थियों की कमी के कारण सीटे नहीं भरी जा सकी।

एक सीट के लिए होंगे दस दावेदार

पूर्व माध्यमिक स्कूलों में साइंस व मैथ्स के खाली पड़ी सीटों के लिए थर्सडे से शुरू हो रही काउंसलिंग के तीसरे चरण में एक सीट के लिए दस अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। जिसमें अधिक मेरिट वाले अभ्यर्थियों का सलेक्शन किया जाएगा। जिले में ही साइंस के 237 व मैथ्स के 266 पद खाली है। इसके भरने के लिए ये 21 व 22 अगस्त को काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग प्रक्रिया पूरे प्रदेश में एक साथ चलेगी। इलाहाबाद में काउंसलिंग प्रक्रिया जिला परियोजना कार्यालय, सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय मम्फोर्डगंज में आयोजित होगी। इसके साथ ही अभ्यर्थी काउंसलिंग से जुड़ी सभी जानकारी वेबसाइट Posted By: Inextlive