पब्लिक को उकसा कर जाम लगवाने वाले तीन आरोपित गिरफ्तारवृद्ध पूर्व प्रधान की मौत के बाद फाफामऊ हाईवे पर लगाया गया था जाम : मारपीट में घायल पूर्व प्रधान वृद्ध सहदेव पटेल की मौत पर लगाए गए जाम में पुलिस से अभद्रता व सरकारी काम में बाधा पहुंचाना तीन युवकों को महंगा पड़ा. जाम खुलवाने व नारा लोगों को शांत कराने पहुंची पुलिस से धक्का मुक्की तक की गई. मामले में आरोपित तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए एक आरोपितों में एक एलएलबी का छात्र है. वह वार्ड नंबर 37 से पार्षद पद पर चुनाव लडऩे की तैयारी में है.


प्रयागराज ब्यूरो । गंगापार ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में फाफामऊ के रुदापुर निवासी एलएलबी के छात्र मो। आमिर बादशाह पार्षद पर के चुनाव की तैयारी कर रहा है। सिंगापुर मोहल्ले के मृतक सहदेव पटेल की मौत पर उसी के जरिए फाफामऊ लखनऊ मार्ग पर जाम और हंगामा किया गया था। उसके जरिए यह हरकत चुनावी लाभ के मद्देनजर की गई। वह और उसके दोस्त मो। नूर आलम निवासी मोरहूं चंदापुर व महेंद्र कुमार पटेल निवासी सिंगारपुर द्वारा लोगों को समझाने पहुंची पुलिस से अभद्रता व धक्कामुक्की की गई। इनके जरिए लोगों को उकसा कर सरकारी काम में बांधा पहुंचाया गया। हाईवे पर जाम लगाने के कारण पब्लिक को काफी परेशानी हुई। मौके पर कराई गई वीडियो रिकार्डिंग में इनकी हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं। इन तीनों के अतिरिक्त 13 अज्ञात के खिलाफ फाफामऊ थाने में केस दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी आशीष सिंह पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।

आरोपितों के द्वारा 18 दिसंबर को लोगों को उकसा कर जाम लगवाया गया। इससे पब्लिक को परेशानी हुई। शांत कराने पहुंची पुलिस से धक्कामुक्की और अभद्रता की गई। सरकारी काम में बाधा भी पहुंचाया गया। मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। अन्य अज्ञात की तलाश जारी है।अभिषेक अग्रवाल, एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive