होली पर अंग्रेजी शराब की कई दुकानों के सेल्समैन प्रिंट रेट से ज्यादा वसूले पैसाशराब की इस अवैध ओवर-रेटिंग को लेकर कई दुकानों सेल्समैन से भिड़े जागरूक ग्राहकपुलिस बुलाने व शिकायत करने की घुड़की पर चंद लोगों का वापस किए पैसा चघड़ सेल्समैन कर दिए वापस


प्रयागराज ब्यूरो । होली पर्व के मद्देनजर शराब की दुकानों के मालिकों को पता नहीं और सेल्समैन मालामाल हो गए। दुकानों पर शराब के शौकीनों की भीड़ ऐसी थी मानों मानों कोई कीमती सामान खैरात में बंट रहा हो। दुकानों पर भीड़ को देखते हुए कई जगह सेल्समैन अवैध कमाई के उद्देश्य से ओवरेटिंग शुरू कर दिए। ऐसे सेल्समैन ब्रांड कोई भी हो एक्स्ट्रा पैसों की वसूली में जुटे रहे। इस अवैध व ओवर रेटिंग को लेकर कई जगह सेल्स मैन और ग्राहकों के बीच तीखी झड़प हुई। कुछ खरीदारों द्वारा पुलिस बुलाने की घुड़की देने पर सेल्समैनों द्वारा एक्स्ट्रा लिया गया पैसा वापस करना पकड़ा। हालांकि कई जगह चघड़ किस्म के सेल्समैन ग्राहकों को बगैर बोतल दिए दूसरी दुकानों पर जाने की हिदायत देते हुए भगाते रहे।ऐसी दुकानों पर नहीं लगा रेट बोर्ड
रंगों के त्योहार होली पर्व पर करोड़ों रुपये की खराब लोगों के हलक से नीचे उतर गई। शौकीनों के द्वारा छककर शराब की खरीदारी की गई। रविवार की शाम शराब के बोतलों की लूट सी रही। हर दुकानों पर लोग शराब की बोतलों को खरीदने के लिए ज्यादातर दुकानों पर धक्कामुक्की करते नजर आए। अंग्रेजी ठेके की दुकान पर पहुंचे ज्यादातर लोग तीनों मंगलवार तक का कोटा स्टोर करने के उद्देश्य से खरीदारी करते रहे। इस खपत और भीड़ को देखते हुए पॉश एरिया सिविल लाइंस से लेकर म्योहाल लोक सेवा आयोग चौराहे के आसपास स्थित शराब की दुकानों के सेल्स मैन अंधी कमाई में जुट गए। उनके जरिए अचानक प्रिंट रेट से अधिक रुपयों की वसूली शुरू कर दी गई। क्वाटर पर 10 रुपये और हॉफ पर 20 और फुल बोतल पर 25 से 30 रुपये की एक्स्ट्रा लेने लगे। इस एक्स्ट्रा वसूली को लेकर कुछ दुकानों पर ग्राहकों और सेल्समैनों के बीच हॉट-टॉक भी हुई। इस बीच एक्स्ट्रा रुपयों की वसूली की शिकायत पुलिस से करने व पुलिस को बुलाने की घुड़की पर कुछ सेल्समैन ज्यादा लिया गया पैसा डर के मारे वापस कर दिए। हालांकि चंद चघड़ किस्म के सेल्समैन बगैर शराब की बोतल दिए पैसा वापस करते हुए दूसरी दुकानों पर जाने की नसीहत देते रहे। हैरान करने वाली बात यह रही कि इन ऐसी दुकानों पर शराब का रेट बोर्ड तक नहीं लगा था। शिकायत के लिए कुछ लोगों ने आबकारी अधिकारी को फोन किया, मगर उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। ऐसे में उन लोगों का कहना था आबकारी विभाग होली पर खामोशी की चादर ओढ़ कर सो गया है। इस बाबत जानकारी के लिए मंगलवार को आबकारी अधिकारी को फोन लगाया गया। पूरी बेल जाने के बावजूद उसका फोन रिसीव नहीं हुआ।

Posted By: Inextlive