मांगों को लेकर डीएसडब्लू ऑफिस के सामने छात्र-छात्राओं ने शुरू किया आमरण अनशन

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एक बार फिर मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर छात्रों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। कैम्पस में लोकतांत्रिक माहौल को लेकर फोरम फॉर कैम्पस डेमोक्रेसी की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन की अगली कड़ी में आइसा के अलिक मौर्या, प्रभा चौहान, आशुतोष पांडेय, दिशा छात्र संगठन के अमित पाठक व इंकलाबी छात्र मोर्चा के सुजीत यादव व दिनेश चौधरी डीएसडब्लू कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे।

जाबिर प्रकरण की हो न्यायिक जांच

अनशनकारी छात्र आशुतोष पांडेय ने कहा कि हमारी लड़ाई मो। जाबिर रजा के आत्मदाह के प्रयास की न्यायिक जांच, चीफ प्राक्टर, रजिस्ट्रार व डीएसडब्लू को बर्खास्त करने, छात्रावास की सुविधा व 24 घंटे लाइब्रेरी की सुविधा दिए जाने की मांग को लेकर है। विश्वविद्यालय प्रशासन जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं करता है तब तक अनशन चलता रहेगा। छात्रों के समर्थन में रणविजय, विवेक, रामचंद्र, पूजा, अंजलि व सुनील यादव ने पहुंचकर आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Posted By: Inextlive