तीसरे सोमवार शिव मंदिरों में भक्तों का तांता, गहरेबाजी देखने उमड़ा शहर

ALLAHABAD: सावन के तीसरे सोमवार को संगम नगरी शिव की भक्ति में लीन दिखी। सुबह से प्राचीन शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ पहुंचने लगी। लोग भगवान शिव को जल चढ़ाने और उनकी पूजा करने के लिए उमड़ पड़े। दोपहर तक ऐसी ही स्थिति सभी शिव मंदिरों में देखने को मिली। खासतौर पर मनकामेश्वर मंदिर, पडि़ला महादेव मंदिर, नागवासुकी मंदिर समेत अन्य सभी मंदिरों में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। शाम को भी मंदिरों में विशेष श्रृंगार व पूजा का आयोजन किया गया। उधर शहर की पुरानी परम्परा गहरेबाजी का भी शानदार आयोजन यमुना बैंक रोड व अरैल रोड पर हुआ। जहां शहर के विभिन्न एरिया से आए इक्के वालों ने गहरेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। इस देखने सड़क के दोनों किनारे खड़े लोग रोमांच से भरे दिखे।

Posted By: Inextlive