सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो तलाश में जुटी मऊआइमा पुलिसअपने मंगेतर से मिलने पहुंची युवती को पकड़ कर अश्लील हरकतें करने और वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर आबरु की धज्जियां उड़ाने पर तीन आरोपितों के खिलाफ संगीन धाराओं में मऊआइमा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच कर आरोपितों की तलाश कर रही है. वीडियो ट्विटर पर भी डालकर अधिकारियों से इसकी शिकायत की गयी थी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती तथा सोरांव थाना निवासी एक युवक की सगाई हो गई है। बताते हैं कि ग्राम सिंसई सिपाह और सोरांव सीमा पर नहर के किनारे दोनों मिलकर आपस में बातचीत कर रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान मऊआइमा के ग्राम सिंसई सिपाह निवासी मोहम्मद वसीक पुत्र शरीफ, जिक्रया पुत्र कय्यूम, मासूक पुत्र मसीक नहर के पास पहुंच कर युवती को पकड कर अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बनाने लगे और वीडियो बनाते समय उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

इंस्पेक्टर खुद बना वादी
उक्त वीडियो कई दिनों से वायरल हो रहा था। जिससे युवती और युवक की सामाज में आबरू तार तार हो रही थी। जिसपर इंस्पेक्टर मऊआइमा सुरेश सिंह स्वयं वादी बनकर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है। तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। देर शाम तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Posted By: Inextlive