Allahabad: भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में निदेशक की कुर्सी को लेकर चल रही जद्दोजहद का गुरुवार को पटाक्षेप हो गया. पूर्व निदेशक डॉ. मुरलीधर तिवारी आज कैंपस पहुंचे और विधिवत कार्यकारी निदेशक प्रो. जीसी नंदी को कार्यभार सौंप दिया. संस्थान को स्थायी निदेशक कब तक मिलेगा? इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.


हाइ कोर्ट के फैसले का सम्माननिदेशक के पद पर कार्यकाल पूरा कर चुके डॉ। एमडी तिवारी को पद छोड़ देने का आदेश एमएचआरडी दे चुका था। इस फैसले के खिलाफ उन्होंने हाइ कोर्ट की शरण ली थी। यहां भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद एमएचआरडी के आदेश पर सीनियर मोस्ट प्रो। जीसी नंदी को कार्यकारी निदेशक को कार्यभार सौंप दिया गया था। डा। मुरलीधर को थर्सडे को ऑफिशियल चार्ज हैंडओवर करना था। इसके लिए सुबह दस बजे ही वे कैंपस पहुंचे और ऑफिस खुलवाकर प्रो। नंदी के हाथों में कमान सौंप दी। इसके बाद दोनों ने करीब आधे घंटे तक बातचीत की। इसके बाद डॉ। तिवारी ने प्रो। यूएस तिवारी, प्रो। सुदीप सान्याल, डॉ। पवन चक्रवर्ती को गले लगाया और नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी। उनके साथ उप कुलसचिव डॉ। आशीष कुमार और पंकज मिश्रा भी मौजूद रहे.

चुनौतियों का डटकर करेंगे सामना
इस मौके पर प्रो। नंदी ने कहा कि हमारे सामने कड़ी चुनौतियां हैं और इसका हम डटकर सामना करेंगे। यह चुनौतियां शैक्षणिक, शोध एवं प्रशासनिक क्षेत्र में हैं। उन्होंने सभी से इसमें सहयोग मांगा ताकि इससे निबटा जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कार्यवाहक निदेशक के रूप में वह अपना बेस्ट संस्थान को देंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही डॉ। तिवारी के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा।

Posted By: Inextlive