जिओ लोकेशन करायी गई वेरीफाई 4123 विद्यालयों की लोकेशन पिछली बार से भिन्न थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परिषद की वेबसाइट पर विद्यालयों की जिओ लोकेशन अब दुरुस्त अपलोड हो गई है. इसके पूर्व 4123 विद्यालयों की जिओ लोकेशन सत्यापन के दौरान पूर्व की परीक्षा की तुलना में भिन्न स्थान पर मिली थी. इस पर बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने विद्यालय प्रांगण में खड़े होकर मोबाइल एप से इसे पुन: अपलोड करने के निर्देश दिए थे.


प्रयागराज ब्यूरो । जिला विद्यालय निरीक्षकों को त्रुटिपूर्ण जियो लोकेशन वाले विद्यालयों के अलावा अन्य विद्यालयों का भी सत्यापन अपने स्तर से कराने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय के भौतिक संसाधनों एवं उनके जिओ लोकेशन संबंधी सूचना के वेबपेज का एक्सेस पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया था। इसके पीछे बोर्ड की मंशा है कि परीक्षा केंद्र निर्धारण के समय किसी प्रकार की विसंगति उत्पन्न न हो और केंद्र आवंटन में विद्यालयों और परीक्षा केंद्र के मध्य दूरियों में भी कोई विसंगति न रहे। त्रुटिपूर्ण लोकेशन वाले विद्यालयों के ठीक-ठीक लोकेशन अपडेट किए जाने में पिन कोड से सुगमता हुई। बोर्ड सचिव ने बताया कि सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज, मेरठ, बरेली, गोरखपुर और वाराणसी के विद्यालयों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बोर्ड परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए इस बार बोर्ड पहले से ही अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।

Posted By: Inextlive