सं5ावित परीक्षा केन्द्रों की सूची से अधिक होंगे यूपी बोर्ड के फाइनल परीक्षा केन्द्र

ALLAHABAD: सूबे में माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाने की प्रक्रिया फिलहाल जारी है। सूबे के पन्द्रह जिलों के च1कर में अ5ाी तक परीक्षा केन्द्रों की सूची फाइनल नहीं हो सकी है। इसमें अमेठी, बाराबंकी, रायबरेली, गाजीपुर, अलीगढ़, जौनपुर, इटावा, औरैया समेत कुल 15 जिलों में अ5ाी तक आपत्तियों का निस्तारण नहीं हो सका है। ऐसे में इन जिलों के आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद ही परीक्षा केन्द्रों की फाइनल सूची जारी हो सकेगी।

जिले में बढ़े परीक्षा केन्द्र

इलाहाबाद जिले में 5ाी आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा केन्द्र बढ़ गए। पहले जिले में 297 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इनको लेकर आयी आपत्तियों के निस्तारण के बाद अब जिले में परीक्षा केन्द्र बढ़कर 323 हो गए। इसमें अशासकीय व राजकीय विद्यालय ही शामिल किए गए है। सबसे 2ास बात है कि पहले केन्द्र बनाते समय विद्या 5ारती के स्कूलों को छोड़ दिया गया था। आपत्तियों के बाद बढ़ाए गए परीक्षा केन्द्रों में विद्या 5ारती के स्कूलों को 5ाी शामिल किया गया है।

Posted By: Inextlive