-यूपी फिल्म विकास परिषद के मेंबर विकास कपूर ने आई नेक्स्ट से शेयर की भावी योजनाएं

-इलाहाबाद के थियेटर आर्टिस्ट्स को मिलेगी प्राथमिकता, प्रदेश भर के आर्टिस्टों का तैयार किया जाएगा डाटा

यूपी फिल्म विकास परिषद के मेंबर विकास कपूर ने आई नेक्स्ट से शेयर की भावी योजनाएं

-इलाहाबाद के थियेटर आर्टिस्ट्स को मिलेगी प्राथमिकता, प्रदेश भर के आर्टिस्टों का तैयार किया जाएगा डाटा

ajeet.singh@inext.co.in

ALLAHABAD: ajeet.singh@inext.co.in

ALLAHABAD: अब इलाहाबाद के साथ ही प्रदेशभर के प्रतिभाशाली रंगकर्मी सिल्वर स्क्रीन पर अपना करियर चमका सकेंगे। इन्हें मुंबई जाकर ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी। यूपी फिल्म विकास परिषद प्रदेश के दो शहरों में फिल्म सिटी सेंटर का निर्माण करने जा रहा है। आई नेक्स्ट से विशेष बातचीत में यूपी फिल्म विकास परिषद के मेंबर विकास कपूर ने बताया कि 'मोर फिल्म मोर एम्प्लायमेंट' मिशन के तहत यह कार्य किया जा रहा है। इसे परिषद के अध्यक्ष यूपी के सीएम अखिलेश यादव का पूरा सपोर्ट है।

आपको लगता है परिषद प्रदेश के रंगकर्मियों के लिए संभावनाएं तलाश पाएगा?

जी हां। प्रदेश के दो शहरों उन्नाव और आगरा हाइवे पर फिल्म सिटी सेंटर का निर्माण प्रस्तावित है। इसके बाद हम प्रदेशभर के रंगकर्मियों को रोजगार मुहैया कराने में सक्षम होंगे।

इलाहाबाद में मूवी शूटिंग के लिए लोकेशन की क्या संभावनाएं हैं? Posted By: Inextlive