अम्बेडकर नगर के केन्द्र का खुद निरीक्षण करने पहुंचे थे वीसी, 98 नकलची पकड़े गए

उप्र राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के दौरान मंगलवार को कुलपति प्रो। एमपी दुबे ने अम्बेडकर नगर के बिहारी लाल स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र को सामूहिक नकल के आरोप में तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड करने वाले इस महाविद्यालय की मान्यता को समाप्त करने के लिए शासन को भी पत्र लिखा जाएगा। सुबह की पाली में कुल 98 परीक्षार्थियों को सामूहिक नकल करते हुए देखकर वे दंग रह गए। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार इस केन्द्र की सुबह की पाली की परीक्षा निरस्त करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे प्रदेश में अब तक 173 नकलची पकड़े जा चुके हैं।

उड़ाका दल को फील्ड में उतारा

परीक्षा नकलविहीन कराने के लिये कुलपति के निर्देशन में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में उड़ाका दल ने नकलचियों की नींद हराम कर दी है। कुलपति खुद प्रदेश के परीक्षा केन्द्रों के दौरे पर हैं। उन्होंने प्रतापगढ, सुल्तानपुर, फैजाबाद, बहराइच, गोण्डा, अम्बेडकरनगर आदि जिलों का स्वयं निरीक्षण किया। प्रो दुबे ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। कुलपति के अनुसार 9 जून से बिहारी लाल स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय केन्द्र के छात्र-छात्राएं झाम बाबा पीजी कालेज, अम्बेडकर नगर में परीक्षा देंगे। जिसकी सूचना परीक्षा केन्द्र पर सम्बन्धित परीक्षार्थियों को दे दी गई है। यूनिवर्सिटी के निदेशकों डॉ एसपी गुप्ता, डॉ ओमजी गुप्ता, डॉ पीपी दुबे तथा डॉ आरपीएस यादव को सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौपी गयी है विश्वविद्यालय में पहली बार तीन पालियों में परीक्षाएं सम्पादित की जा रही है।

Posted By: Inextlive