ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में लंबे समय से तबादले की राह देख रहे टीचर्स को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। तबादले के लिए आवेदन करने के लिए तैयार होने वाली वेबसाइट अभी तक तैयार नहीं हो सकी। जिसके कारण शिक्षकों के तबादले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। ऐसे में शिक्षकों को अभी अपने तबादले के लिए इंतजार करने के अलवा कोई दूसरा रास्ता नहीं दिख रहा है। हालांकि तबादले को लेकर विभाग के अधिकारियों की माने तो इसके लिए आवश्यक वेबसाइट को शीघ्र ही तैयार कराने के लिए तेजी से प्रयास चल रहे है। जिससे तबादले और समायोजन की की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।

दो जुलाई तक अपलोड करना था डाटा

सूबे में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के तबादले के लिए काफी समय से तैयारी थी। लेकिन आनलाइन तबादले के लिए जरूरी वेबसाइट को तैयार करना मुसीबत बन गया था। निर्देश के बाद दो जुलाई तक शिक्षकों से संबंधित सभी डाटा व सरप्लस शिक्षकों का डाटा अपलोड किया जाना था। इसके लिए दो जुलाई को दोपहर तीन बजे तक का समय दिया गया था। लेकिन वेबसाइट तैयार नही हो सकी। इस बारे में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि वेबसाइट को तैयार करने में अभी एक सप्ताह तक का समय लग सकता है।

Posted By: Inextlive