हजरत मस्तान शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर हुई मुल्क की खुशहाली की दुआएं

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। तीन दिवसीय हजऱत मस्तान शाह रहमतुल्लाह अलैह का 190 वां उर्स मे तीसरे दिन भी अकीदतमंद जोशो खरोश के साथ हाजिऱ रहे। कस्बा भारतगंज- मांडा ख़ास पहाड़ी पर स्थित हजऱत मस्तान शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर बुधवार को भी जायरीन परिसर मे महिलाओं एवं बच्चों के साथ बड़ी संख्या में रहे। जिसमे स्थानीय जायरीनों की संख्या अधिक रही। जब कि मंगलवार को बाहरी जायरीन अधिक थे।

बाद ईशा देर रात महफिले शमा का आगाज
महफिले शमा मे कव्वाल राजा सरफराज रामपुर ने अपने हमनवाओ के साथ कलाम पढ़ा 'हमने पलकों से दरे यार पर दस्तक दी है, कभी रूलाया कभी मुस्करा कर छोड़ दिया। निगाहें यार ने पागल बनाकर छोड़ दिया। कुतुबी ब्रदर्स दिल्ली ने भी सूफियाना कलाम पढ़ा जिससे देर रात तक महफि़ल में हाजरीन जमे रहे।

व्यवस्था को संभाले रहे
मेले को इन्तेजामिया कमेटी के सदर शकील अहमद व सेकेट्री एजाज उर्फ छोटे के साथ कमेटी के सदस्य एवं कुल हिन्द ख़ाकसाराने हक़ की टीम खाकी वर्दी में मेले के अन्दर की व्यवस्था मे तत्पर रहे। मांडा थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ एवं एक सेक्शन पीएसी एवं डीसीपीसी थाना कमेटी प्रभारी अलाउद्दीन टीम के दर्जनों सदस्य जो यूनिफॉर्म मे थे। मेले एरिया में डटे रहे। जगह जगह वाहनों के पार्किंग एवं स्टैंड की व्यवस्था भी रही। मंगलवार को रात्रि में अचानक अत्यधिक भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिस कारण बुधवार को मेजा एसीपी रवि कुमार गुप्ता ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर जायज़ा लिया।

सदर ने सभी का किया शुक्रिया अदा
इन्तेजामिया कमेटी के सदर शकील अहमद ने तीन रोज़ा उर्स सकुशल होने पर कमेटी के साथियों तथा मेले में आये जायरीनों एवं दुकानदारों, क्षेत्रीय प्रशासन तथा खाकसाराने हक़ एवं डीसीपीसी टीम सहित सभी का शुक्रिया अदा किया.तथा बताया कि दरगाह पर तीनों दिन मुल्क में अमन चैन के साथ अवाम की खुशहाली की दुआएं मांगी गई।

Posted By: Inextlive