Allahabad: सरस्वती चन्द फिल्म का चर्चित गीत है. फूल तुम्हे भेजा है खत में...फूल नहीं मेरा दिल है...दोस्तों बदलते दौर में भी इस गीत का रोमांच कम नहीं हुआ है और बात जब अपने वैलेंटाईन की हो और वह भी वैलेंटाईन वीक के समय तो कौन इस मौके को चूकना चाहेगा.


आज से शुरु हो रहा है वैलेंटाईन वीकजी हां, आज से वैलेंटाईन वीक शुरु हो रहा है तो हमारे बीच ही कई होंगे। जिन्होंने अपने वैलेंटाईन के सामने दिले इजहार के लिए इसकी पूरी तैयारी कर ली होगी। मगर कई ऐसे भी होंगे जो अभी भी करें या न करें की उधेड़बुन में ही फंसे होंगे। वहीं जिन्होंने वैलेंटाईन वीक के पहले दिन रोज डे पर फ्लावर प्रजेंट करने की पूरी प्लानिंग कर रखी है। उन्हें थोड़ा सा सावधान भी रहना होगा। क्योंकि अलग अलग कलर के फूलों की अपनी ही भाषा होती है। तो आईये हम बताते हैं कि अलग अलग फूलों के रंग की क्या भाषा होगी। ये है फूलों की भाषारेड रोसेस- आई लव यूयेलो रोसेस- फ्रेंडशिप एंड फ्रीडमपेल पिंक रोसेस- दया, नम्रता और आभारलाईट पिंक रोसेस- फन एंड हैप्पीनेस  डीप पिंक रोसेस- थैंक क्यू


लाईलैक रोसेस- पहले प्यार में पडऩा

वाइट रोसेस- ट्रुथ एंड इनोसेंसपीच रोसेस- एप्रीसिएशन एंड ग्रैटिट्यूडकोरल रोसेस- इमोशनल कम्यूनिकेशनआरेंज रोसेस- उत्साह का प्रतीकवाईट एंड येलो- सामंजस्यरेड एंड येलो- हैप्पीनेस एंड सेलिब्रेटिंगरेड एंड वाईट- संबंध एवं सद्भाव एटसेक्ट्राइनका है कहनापैरेट्स का आशिर्वाद लिया जाएगा। वो ही अपने वैलेंटाईन हैं और कोई तो अभी तक मिला नहीं। योगेश

इस बार का वैलेंटाईन कुछ खास होने वाला है। हाऊ आई सेलिब्रेट इट। इज ए सरप्राईजआनन्द पांडेय

Posted By: Inextlive