Allahabad : अब वो आ चुके है आगे. उन्हें पता चल चुकी है अपनी ताकत और वो तैयार हैं इसका यूज करने के लिए. आगे जानने के लिए पढि़ए ये स्टोरी ...


जान चुके हैं अपनी ताकत11 दिन और शेष हैं, चूक गए तो अगले साल देश में बनने वाली सरकार में आपका कोई योगदान नहीं होगा। इसी उददेश्य के साथ सिटी के यंगस्टर्स ने दूसरों को अवेयर करने की जिम्मेदारी उठा ली है। ये लोग विभिन्न स्कूलों में अवेयरनेस कैम्पेन चलाकर स्टूडेंट्स को मतदाता बनने के लिए मोटीवेट करेंगे। संडे को आई नेक्स्ट के फ्रंट पेज में पब्लिश्ड खबर 'डोंट मिस दिस अपॉर्चुनिटीÓ पढऩे के बाद ये कदम उठाया है। समाजसेवी पतविंदर सिंह ने कहा कि 'वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाकर बेनिफिट पाएंगेÓ स्लोगन के साथ ही यह अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर उन्होंने संडे इवनिंग सिविल लाइंस चौराहे पर अवेयरनेस कैंपेन भी चलाया। इस मौके पर पतविंदर सिंह के साथ कौशल यादव, दिनेश कुमार पांडेय, श्रीकांत द्विवेदी, विशन राय, कौशल किशोर यादव, शिवानी, निशा, ज्योति आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive