-संकलन केंद्र पर पहुंचे क्वेशचंस पेपर्स और कॉपियां

- स्कूल्स से हासिल करेंगे स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड

BAREILLY : यूपी बोर्ड से जुड़े डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूल्स को एडमिट कार्ड, सेंटर कोड, एटेंडेंस, डेस्क स्लीप, रोल नंबर शीट आदि जारी करने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। कलेक्शन सेंटर्स पर हाईस्कूल के सभी क्वेश्चंस पेपर्स 14 फरवरी को पहुंच गए। इंटरमीडिएट केक्वेशचंस पेपर्स पहुंचने के बाद दोनों क्लासेज के क्वेशचंस पेपर्स सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक साथ डीआईओएस के निर्देशानुसार स्कूल्स को सौंपे जाएंगे। माना जा रहा है कि 25 फरवरी तक स्टूडेंट्स को उनके स्कूल से एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड एग्जाम में इस बार करीब एक लाख सात हजार स्टूडेंट्स भाग लेंगे।

होंगे external invigilator

सही तरीके से एग्जाम कंडक्ट कराने के लिए डीआईओएस के साथ केंद्र व्यवस्थापकों की मीटिंग अंतिम सप्ताह तक संभव है। बोर्ड एग्जामिनेशन सेंटर्स पर स्टूडेंट्स नंबर के अनुसार बाहर के इंवीजिलेटर नियुक्त होंगे। एग्जामिनेशन में शामिल होने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के स्कूल स्टाफ की ड्यूटी उस एग्जामिनेशन सेंटर पर नहीं होगी। इसी क्रम में फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम का गठन होगा। इनमें जेडी, डीडीआर की एक-एक टीम डीआईओएस की ओर से दो और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की अलग-अलग जांच टीम होंगी।

Posted By: Inextlive