- एसबीआई ने अपने कस्टमर के लिए क्विक एप की सर्विस शुरू की

- कैश निकालने के बाद और पहले एटीएम कर सकेंगे ऑन और ऑफ

एसबीआई ने अपने कस्टमर के लिए क्विक एप की सर्विस शुरू की

- कैश निकालने के बाद और पहले एटीएम कर सकेंगे ऑन और ऑफ

BAREILLY:

BAREILLY:

एटीएम कार्ड बदल कर या किसी और बहाने से अब कोई ठग आपके अकाउंट से रुपए नहीं निकाल पाएगा। एसबीआई ने अपने कस्टमर्स को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए एक ऐसा क्विक एप डिजाइन किया है। एटीएम से रुपए निकालने के बाद इस एप से अपने एटीएम कार्ड को ऑफ कर सकते हैं। आपका कार्ड किसी के हाथ लग भी जाए, तो वह एक रुपए अकाउंट से नहीं निकला पाएंगे। इस एप से कार्ड को ब्लॉक करने के साथ ही नई पिन जेनरेट करने जैसी तमाम सुविधाएं भी मिलेंगी

अपने हिसाब से चुन सकते हैं विकल्प

क्विक एप में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर एटीएम को संचालित करने का विकल्प भी दिया गया है। यदि आप चाहते हैं कि एटीएम कार्ड सिर्फ प्वॉइंट ऑफ सेल मशीन में काम करें और एटीएम में न करें तो भी आप विकल्प पर जाकर चयन कर सकते हैं। बैंक अधिकारियों ने बताया कि अभी तक सिर्फ मिस्ड कॉल और एसएमएस बैंकिंग एप था। खाते में शेष राशि जानने के साथ ही पिछले 10 लेनदेन का विवरण जान सकते थे, लेकिन अब एप की मदद से एटीएम को ऑन-ऑफ भी किया जा सकता है।

क्विक एप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

ऐप की सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको क्विक एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको ऐप के रजिस्ट्रेशन फीचर में जाकर जिस नम्बर पर एप डाउनलोड किया है उसे एंटर करना पड़ेगा। जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। हालांकि, इस एप को वही चला सकते हैं, जिसका मोबाइल नम्बर बैंक में रजिस्टर्ड हो और वही नम्बर जो एप को डाउनलोड करते समय भी दिया गया हो।

कैसे मदद करेगा क्विक एप

एसबीआई कस्टमर अपने एटीएम कार्ड को कही भी इस्तेमाल करने से पहले या बाद में उसे स्विच ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप के एटीएम कम डेबिट कार्ड फीचर में जाकर अपने कार्ड के आखिरी 4 डिजिट डालकर एटीएम कार्ड स्विच ऑन-ऑफ पर क्लिक करना है।

मेसेज के थ्रू भी िमलेगी सेवा

इसके अलावा यदि आप मैसेज के जरिए ऐसा करना चाहते हैं, तो आपको एटीएम ट्रांजेक्शंस स्विच ऑन के लिए Posted By: Inextlive