Bareilly : हैलो मैं एटीएम सर्विस सेंटर से बोल रहा हूं. कुछ एटीएम चोरी हुए हैं उनका वैरीफिकेशन किया जा रहा है. अपने एटीएम का नंबर दीजिए. अगर आपके पास ऐसी ही कोई कॉल आती है तो सावधान हो जाइए. ट्यूजडे दूसरा मामला सामने आया. इस बार तो ठगों ने सीओ सिटी थर्ड के हेड पेशकार हो ही निशाना बनाया. उन्हें जब शक हुआ तो वह बैंक पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.


मंडे दोपहर में आयी थी कालराजपाल सिंह सीओ थर्ड असित श्रीवास्तव के ऑफिस में हेड पेशकार हैं। उनका बीओबी की श्यामगंज ब्रांच में अकाउंट है। राजपाल सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उनके मोबाइल पर 07761811995 से कॅाल आयी। कॉल करनेवाले ने अपना नाम मनीष बताया और बोला कि वह एटीएम कॉल सेंटर से बोल रहा है। फोन पर उसने कुछ चोरी गए एटीएम कार्ड के वैरीफिकेशन के बारे में बताया और फिर उनका एटीएम नंबर पूछा। कार्ड मौजूद न होने पर बेटे से मंगाया


राजपाल के पास एटीएम कार्ड मौजूद नहीं था लेकिन चोरी व वैरीफिकेशन की बात सुनकर उन्होंने बेटे से कॉर्ड ऑफिस में मंगाया। उसके बाद उन्होंने काल करने वाले को एटीएम पर लिखा नंबर बता दिया। फोन करने वाले ने जब उनसे उनका पिन नंबर पूछा तो उन्हें शक हुआ। वह तुरंत आफिस से बैंक में गए और एटीएम चोरी और काल करने के बारे में पूछा तो मैनेजर ने ऐसा कुछ भी होने से इंकार कर दिया। जब उन्होंने अपना अकाउंट बैलेंस चेक किया तो पाया कि अकाउंट से 17500 रुपये निकाल लिए गए थे। उन्होंने सीओ को शिकायत की। बारादरी पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

फोन नंबर झारखंड का पुलिस जांच में सामने आया है कि नंबर झारखंड का है। अकाउंट से रकम कैश में नहीं निकाली गई है बल्कि उससे आनलाइन शापिंग की गई है। मामले की जांच बारादरी इंस्पेक्टर व सर्विलांस टीम कर रही है।

Posted By: Inextlive