रेलवे ने ठंड के चलते 16 फरवरी तक रद की थी ट्रेनें

BAREILLY:

सर्दी के सितम के चलते रेलवे की ओर से रद कर दी गई ट्रेनें ट्यूजडे से एक बार फिर ट्रैक पर दौड़ने लगीं। रेलवे की ओर से ठंड और कोहरे के चलते फ्क् दिसंबर ख्0क्ब् से क्म् फरवरी ख्0क्भ् तक क्0 ट्रेने रद कर दी थी। इनमें से जनता एक्सप्रेस को छोड़ अन्य ट्रेनों का संचालन अपने तय समय से एक बार फिर शुरू हो गया। वहीं देहरादून से वाराणसी के बीच चलने वाली क्ब्ख्म्भ्-क्ब्ख्म्म् जनता एक्सप्रेस को कोच न होने के चलते फिलहाल रद ही रखा गया है। यह ट्रेन अब ख्क् फरवरी से वाराणसी-देहरादून के बीच दौड़ेगी। वहीं नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ के बीच क्ख्ब्फ्म्-क्ख्ब्फ्भ् राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर के बीच चलने वाली क्भ्ख्क्0-क्भ्क्09 जनसेवा एक्सप्रेस, हरिद्वार-इलाहाबाद के बीच चलने वाली क्ब्क्क्म्-क्ब्क्क्भ् हरिद्वार एक्सप्रेस और हावड़ा-हरिद्वार के बीच चलने वाली क्ख्फ्70-क्ख्फ्म्9 कुंभ एक्सप्रेस का संचालन ट्यूजडे से शुरू हो गया है। इसके अलावा दिल्ली-सीतापुर के बीच चलने वाली भ्ब्07भ्-भ्ब्07म् पैसेंजर ट्रेन भी मंडे से सीतापुर तक चलने लगी है।

Posted By: Inextlive