BAREILLY : बरेली में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रिेशन की अंधेरगर्दी का शायद ही इससे बड़ा कोई उदाहरण हो. सदर तहसील के गेट पर सबसे बड़ा सरकारी बकाएदार बताकर जिस व्यक्ति का नाम होर्डिग पर लिखा है. उसकी पांच वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है. परिजन बकाएदार की सूची से उनका नाम हटवाने के लिए कई बार गुहार लगा चुके लेकिन प्रशासन उनकी सुनने को तैयार नहीं है.

मूलधन कर चुके हैं जमा

बरेली की सदर तहसील में बकाएदारों के टार्चर का यह दूसरा बड़ा मामला सामने आया है। बकाएदारों की सूची में पहले नंबर पर दर्ज करमपुर चौधरी निवासी रोशन खां पुत्र मुंशी काले खां के नाम 97 लाख 5 हजार 2सौ 69 रुपए बकाए हैं। जबकि उनकी पांच वर्ष पहले मौत हो चुकी है। परिजनों का कहना है कि संस्था आर के ग्रामीण विकास संस्थान पर खादी ग्रामोद्योग का लोन बकाया था, पिता की मौत हो गई। मूल धन जमा कर चुके, ब्याज का मामला कोर्ट में हैं। पिता की मौत के बाद भी उनका नाम तहसील के बाहर चस्पा कर शर्मिदा कर रहें हैं।

इससे पहले ट्यूजडे को सदर तहसील में छोटे बकाएदारों को अगवा कर दिन भर एक कमरे में कैद रखने का मामला सामने आया था। इस मामले में डीएम ने जांच कराने की बात कही है।

 

तहसील के बाहर लगा बोर्ड काफी पुराना है,कुछ के तो लोन जमा भी हो चुके। अपडेट कराना है।

- अर्चना द्विवेदी, एसडीएम सदर

Posted By: Inextlive