चौराहों पर तैनात रहने वाले टीएसआई व एचसीपी को मिलेगी स्वाइप मशीन चालान कटने पर आईटीएमएस ऑफिस की नहीं लगानी पड़ेगी दौड़

बरेली (ब्यूरो)। यदि ट्रैफिक रूल्स तोडऩे पर आपका ई-चालान होता है तो अब आपको पुलिस लाइन स्थित आईटीएमएस ऑफिस की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है। अब आप चौराहों पर तैनात टीएसआई व हेडकांस्टेबल को भी अपने क्रेडिट व डेबिट कार्ड से चालान की राशि जमा कर सकते हैं। ट्रैफिक विभाग विभाग जल्द ही अपने सभी टीएसआई व हेड कांस्टेबल को प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन दे दी हैंै।

50 मशीन आईं
एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने बताया कि अभी तक विभाग को 50 पीओएस मशीन मिल चुकी हैं। उन्होंने बताया कि एक बैंक से नेशनल बैंक से करार हुआ है। इसी के तहत विभाग को 50 पीओएस मशीन मुहैया करा दी गई हैं। चौराहों पर तैनात टीएसआई को ट्रेनिंग के बाद मशीन एलॉट कर दी गई हैं। मशीन में एक कैमरा भी लगा हुआ है। जिसमें चालान जमा करने वाले स्टाप का फोटो भी खिंच जाएगी। इससे इस मशीन का यूज ट्रैफिक विभाग का अन्य स्टाप नहीं कर सकता है। मशीन का यूज सिर्फ वहीं कर सकेगा। जिसे मशीन एलॉट की गई है।

50 लोगों को दी जा चुकी है ट्रेनिंग
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि ट्रैफिक विभाग के टीआई, टीएसआई व हेड कांस्टेबल समेत करीब 50 लोगों को पीओएस मशीन चलाने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। बताया कि एक्सपर्ट के द्वारा दो तीन बार ट्रेनिंग देने के बाद ही पीओएस मशीन एलॉट की गई है। ताकि किसी परेशानी का सामना करना पड़े। बताया कि यह एक तरह की स्वाइप मशीन है, जिससे पब्लिक अपना चालान क्रेडिट व डेबिट कार्ड से भी दे सकेगी। ऑन द स्पॉट चालान जमा करने से लोगों को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। चालान का भुगतान होते देख लोगों में ट्रैफिक वायलेंस न करने के प्रति भी भय पैदा होगा। कुछ भी कहो। लेकिन चालान जमा करने की यह सुविधा काफी लाभदायक और समय बचाऊ है।

ये मिलेगा लाभ
-चालान जमा करने के लिए आईटीएमएस ऑफिस नहीं जाना होगा
-आईटीएमएस ऑफिस में जाकर चालान जमा करने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा
-कैश न होन पर क्रेडिट व डेबिट कार्ड से कर सकेंगे चालान का जुर्माना
-सिटी के वाहन का चालान होने पर सिटी के किसी भी चौराहे पर चालान का निस्तारण करा सकेंगे

फैक्ट एंड फिगर
21 चौराहों पर लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे
11 जगह शुरू हो चुके हैं ई-चालान
50 पीओएस मशीन आ चुकी हैं

वर्जन
शहरवासी अब चालान का जुर्माना ऑन द स्पॉट जमा कर सकते हैं। पीओएस मशीन से वह अपने क्रेडिट व डेबिट कार्ड से जुर्माना जमा कर सकते हैं।
राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive