Bareilly: पूरी दुनिया के हज यात्रियों को ट्रेनिंग देने के मकसद से बनाया गया वेब पेज थर्सडे को रोटरी क्लब में लांच किया गया. बरेली हज कमेटी की तरफ से बनाए गए इस वेब पेज का इनॉग्रेशन राज्यमंत्री मौलाना तौकीर रजा खां ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये पहल काफी एपरीशियेटिंग हैं. टेक्नोलॉजी के इस दौर में इस वेब पेज की बेहद जरूरत थी. इससे सिर्फ बरेली के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के मुसलमानों को फायदा होगा. कोई भी कहीं से भी इसकी मदद से हज की ट्रेनिंग ले सकता है.


यूज करना है बेहद आसानबरेली हज कमेटी के सरपरस्त डॉ। एसई हुदा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद यासीन कुरैशी, संरक्षक एंव प्रवक्ता पम्मी वारसी की छह महीने की मेहनत के बाद यह वेब पेज सक्सेसफुली इंटरनेट की दुनिया में आ पहुंचा है। डॉ। हुदा ने बताया कि इस वेब पेज के जरिए सिर्फ एक क्लिक से हज से जुड़ी हर इंफॉरमेशन मिल सकती है। इसको यूज करना बेहद आसान है। बरेली हज कमेटी के नाम से बना यह वेब पेज गूगल के अलावा यू ट्यूब, ट्विटर, वॉट्स एप, फेसबुक पर भी अवेलेबल है। उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग अपने बिजी शेड्यूल के चलते ट्रेनिंग कैंप में पार्ट नहीं ले पाते हैं, उनके लिए ये पेज काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

Posted By: Inextlive