Bareilly : पहले तो रिजल्ट डिक्लेयर नहीं किया अब जब मार्कशीट देने की बारी आई तो आरयू अपने स्टूडेंट्स से अवैध वसूली करने पर उतारू हो गया है. यह अवैध वसूली उन केसेज में की जा रही है जिसमें स्टूडेंट्स ने केवल एक ही सŽजेक्ट का एग्जाम दिया है. स्टूडेंट्स कॉलेजेज में जाकर अपने मार्कशीट और रिजल्ट के बारे में क्वेरी कर रहे हैं लेकिन कॉलेजेज के पास इसकी कोई इंफॉर्मेशन ही नहीं है. वे ही स्टूडेंट्स जब यूनिवर्सिटी जा रहे हैं तो कुछ रुपए जमा करने के बाद झट से मार्कशीट दे दी जा रही है. स्टूडेंट्स काफी प्रॉŽलम में हैं. रिजल्ट ना तो वेबसाइट पर शो कर रहा है और ना ही कॉलेज में उपलŽध है. दूर-दराज से आए स्टूडेंट्स कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बीच चक्कर काट रहे हैं.


दो सब्जेक्ट कंपलसरीआरयू में यूजी के स्टूडेंट्स को फिजिकल और एनवायरमेंट के सŽजेक्ट में पास होना कंपलसरी है। यह रूल सभी सŽजेक्ट के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है। इसके माक्र्स से ओवरऑल परसेंटेज पर कोई फर्क नहीं पड़ता। सिर्फ जस्ट पास होना चाहिए। जो स्टूडेंट्स कोर्स खत्म होने तक इसे क्लियर नहीं कर पाते वे केवल इसी सŽजेक्ट में एग्जाम देने के लिए अलाउ होते हैं। यह पूरा मामला इन्हीं स्टूडेंट्स का है।लेकिन आरयू में हैं मार्कशीट
वेबसाइट पर भले ही रिजल्ट ना शो कर रहा हो और कॉलेजेज में मार्कशीट ना अवेलेबल हो, लेकिन आरयू में इन सभी स्टूडेंट्स की मार्कशीट अवेलेबल हैं। स्टूडेंट्स ने बताया कि उनकी मार्कशीट बनकर आरयू में रखी हुई हैं। वहां जाने पर कर्मचारी मार्कशीट देने के बजाय एक्स्ट्रा रुपए मांग रहे हैं। स्टूडेंट्स ने बताया कि कर्मचारी हर मार्कशीट के लिए 200 से 500 रुपए वसूल रहे हैं। मजबूरी में स्टूडेंट्स को रुपया देना भी पड़ रहा है। इस संबंध में रजिस्ट्रार केएन पांडेय ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स के फॉर्म व मार्कशीट में गड़बड़ी है उनका ही रिजल्ट शो नहीं कर रहा है। ऐसे में उन्हें यूनिवर्सिटी में आकर जरूरी कार्यवाही पूरी करनी होती है। जिसके बाद उन्हें मार्कशीट दे दी जाती है। लेकिन स्टूडेंट्स बता रहे हैं कि उनके रिजल्ट में कोई गड़बड़ी नहीं है। बस एक सŽजेक्ट होने की वजह से कर्मचारी परेशान कर रहे हैं।इंप्रूवमेंट फॉर्म भरेंआरयू के 2013 के एग्जाम्स और पूर्व में कंडक्ट किए गए एग्जाम्स में फिजिकल एजूकेशन और एनवायरमेंट का एग्जाम क्लियर नहीं किया है, वे मेन एग्जाम्स में बैठ सकते हैं। रजिस्ट्रार केएन पांडेय ने बताया कि ऐसे सभी यूजी के स्टूडेंट्स 2014 के मेन एग्जाम्स में इंप्रूवमेंट फॉर्म जमा कराकर अपीयर हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि नॉट क्लियर होने की स्थिति में स्टूडेंट्स को डिग्री या फिर माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive