Bareilly : सिटी के अयूब खां चौराहे को सबसे बिजी चौराहों में से एक माना जाता है. इस चौराहे से होकर नॉवेल्टी बस अड्डे से बसों का संचालन दिल्ली के लिए किया जाता है. इसलिए इस चौराहे पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती हैं. इस चौराहे पर कब जाम लग जाए कहा नहीं जा सकता. जब हमने फ्राइडे को इस चौराहे पर जाम के जिम्मेदार कारणों की पड़ताल की तो कई बातें पता चलीं.


सिटी का सेंटर है अयूब खांअयूब खां चौराहे से सिटी के कई इंपॉर्टेंट रास्ते मिलते हैं। इसमें श्यामगंज से चौपुला, चौकी चौराहा से नावेल्टी होते हुए कुतुबखाना व कुतुबखाना से चौकी चौराहा, चौपुला से श्यामगंज इसी चौराहे से होकर व्हीकल गुजरते हैं। पुराना रोडवेज पर जाने वाले अधिकांश पैसेंजर्स भी इसी चौराहे से गुजरते हैं। वहीं सिविल लाइंस की मेन मार्केट और दो सिनेमाघरों के चलते भी यहां भीड़ रहती है।  ऑटो और टेंपो से जाम


अयूब खां चौराहे पर जाम परमानेंट नहीं रहता है, लेकिन कब जाम लग जाए और कितनी देर के लिए लग जाए, ये कहा नहीं जा सकता है। यहां पर जाम की मेन वजह ऑटो और टेंपो ही हैं। यहां पर टेंपो वाले चौकी चौराहा और चौपुला चौराहा की ओर जाने वाले रास्ते पर खड़े हो जाते हैं। सवारियां भरने के चक्कर में ये कहीं भी टेंपो रोक देते हैं और आड़े तिरछे खड़े हो जाते हैं, जिससे जाम लग जाता है।पुलिस के एफर्ट बेकार

इस चौराहा से जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने काफी प्रयास किए लेकिन सब बेकार गए। पूर्व एसपी ट्रैफिक राकेश जौली ने यहां से जाम हटाने के लिए रस्सा सिस्टम चालू किया। कुछ दिन सिस्टम चला लेकिन बाद में ठप हो गया। यही नहीं रोड किनारे नगर निगम के साथ अतिक्रमण भी हटाया गया। कुछ दिन अभियान चला लेकिन सब ठप हो गया। अतिक्रमण भी मेन वजह टेंपो के अलावा भी जाम लगने के कई कारण हैं। रोडवेज बसें भी यहां से होकर गुजरती हैं। कई बार बसों द्वारा चौराहे पर ही सवारियां चढ़ाने व उतारने के चलते भी जाम लग जाता है। इसके अलावा चौराहा के चारों और जाने वाली रोड पर अतिक्रमण भी जाम की वजह है। चौकी चौराहा की ओर जाने वाली सड़क के किनारे दुकानों के आगे व्हीकल खड़े रहते हैं, धनवंतरी चौराहा की ओर जाने वाली सड़क पर भी व्हीकल्स आड़े-तिरछे लगते हैं। यही नहीं नावल्टी की ओर जाने वाली सड़क पर भी दोनों और दुकानदारों ने सामान आगे रखकर अतिक्रमण कर रखा है। यही हाल चौपुला की ओर जाने वाली सड़क का है। जाम की वजह ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के चलते भी रहती है। 'सबसे ज्यादा जाम की प्रॉŽलम थ्री व्हीलर वालों की वजह से होती है। वहीं बसें भी जाम लगाती हैं.' -वेद प्रकाश, बिजनेसमैन

Posted By: Inextlive