Bareilly : एलपीजी कंपनियों ने महंगाई की 'आग' में घी डालने वाला डिसीजन लिया है. कंपनियों ने नॉन सब्सिडी और कॉमर्शियल कनेक्शन पर मिलने वाले सिलेंडर के रेट बढ़ा दिए हैं. भारत इंडेन और एचपी तीनों एलपीजी कंपनियों ने रेट में सीधे 100 रुपए का इजाफा किया है. कंपनियों के निर्देश मिलने के बाद एजेंसियों ने नई दरें लागू भी कर दी हैं. वहीं सरकार भी सैटरडे तक एलपीजी सिलेंडर के रेट 50 रुपए तक बढ़ाने की तैयारी कर रही है.


Subsidy भी बढ़ सकते हैंएलपीजी कंपनियों ने नॉन सब्सिडी और कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में करीब 100 रुपए का इजाफा किया है। नॉन सब्सिडी सिलेंडर का रेट 872 रुपए से बढ़ाकर 963.50 रुपए किया गया है। जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर का रेट 1,624 रुपए से बढ़ाकर 1,723.50 रुपए हो गया है। एजेंसी ओनर का कहना है कि एलपीजी कंपनियों से निर्देश मिलने के बाद नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। फिलहाल सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम मेंं कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। उसका रेट 426.50 रुपए ही है। लेकिन बहुत जल्द सब्सिडी वाले सिलेंडर का रेट भी बढ़ाया जा सकता है। 3 लाख से ज्यादा consumers


सिटी में भारत पेट्रोलियम की 5, एचपी की 3 और इंडेन की 13 एजेंसियां हैं। इन एजेंसियों के तीन लाख से ज्यादा कंज्यूमर्स हैं। ऐसे में नॉन सब्सिडी और कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढऩे का इफेक्ट दिखेगा। बरेली अर्बन में हर महीने साढ़े तीन लाख डोमेस्टिक सिलेंडर की खपत होती है। जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर की खपत 15,000 से ज्यादा है। अभी भी भर सकते हैं KYC

जिन कंज्यूमर्स ने अभी तक केवाईसी फॉर्म नहीं भरा है, वे अब भी एजेंसी पर जाकर  फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। प्रोपराइटर राजेश ने बताया कि जो केवाईसी एजेंसी पर जमा कर रहे हैं, उसकी रिपोर्ट रिलेटेड कंपनियों को भेजी जा रही है।'नॉन सब्सिडी और कॉमर्शियल सिलेंडर कंज्यूमर्स को बढ़े हुए रेट पर ही मिलेंगे। नई दरें लागू कर दी गई हैं.'रंजना सोलंकी, प्रेसीडेंट, रसोई गैस डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन 'बरेली में नॉन सब्सिडी व कॉमर्शियल सिलेंडर की अच्छी-खासी खपत होती है। ऐसे में दाम बढऩे से सभी पर असर दिखेगा.'रवि, मैनेजर, एचपी

Posted By: Inextlive